18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले बदले गए इन जिलों के एसएसपी व एसपी

गाजियाबाद के एसएसपी को प्रयागराज, सहारनपुर के कप्‍तान को गाजियाबाद और शामली के एसपी को सहारनपुर भेजा गया है

2 min read
Google source verification
ssp vaibhav krishna

लोकसभा चुनाव से पहले बदले गए इन जिलों के एसएसपी व एसपी, इनको भेजा गया प्रयागराज

गाजियाबाद। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कुछ जिलाें के एसएसपी व एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया। गाजियाबाद के एसएसपी को प्रयागराज, सहारनपुर के कप्‍तान को गाजियाबाद और शामली के एसपी को सहारनपुर भेजा गया है। वैसे माना जा रहा है क‍ि गाजियाबाद में बुधवार को हुई 2 करोड़ रुपये की डकैती में कप्‍तान पर गाज गिरी है।

यह भी पढ़ें:2019 चुनाव से पहले योगी ने बदले यहां के डीएम और एसपी

वैभव कृष्‍ण को भेजा गया प्रयागराज

बुधवार को पड़ी डकैती के बाद गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण को प्रयागराज भेज दिया गया है। उनकी जगह पर सहारनपुर के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल को गाजियाबाद की कमान सौंपी गई है। वहीं, श्‍ाामली के एसपी दिनेश कुमार पी को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है। पीएसी बरेली से अजय कुमार को शामली की कमान सौंपी गई है। वैसे इन तबादलों को अगले लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले रामजन्म भूमि अयोध्या से श्रीलंका तक ऐसे सफर कराएगी भाजपा

गाजियाबाद में दो माह में हुईं 8 बड़ी वारदातें

आपको बता दें क‍ि गाजियाबाद में पिछले दो माह में 8 बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य घटनाओं को भी अपराधियों द्वारा बेखौफ अंजाम दिया गया है। बुधवार को थाना साहिबाबाद में दिनदहाड़े एक बड़े ज्वेलर्स के शोरूम को निशाना बनाया गया। वहां से करीब 2 करोड़ रुपए की डकैती डाली गई। हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटनास्‍थल से थाने की दूरी बहुत कम है। उसके आसपास पीसीआर वैन भी खड़ी रहती हैं। डकैती की गूंज लखनऊ तक जा पहुंची। इसके बाद मेरठ रेंज के आईजी राम कुमार भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने तत्काल प्रभाव से मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस विभाग की एक टीम गठित किए जाने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें: दो करोड़ की डकैती से उत्तर प्रदेश पुलिस के उड़े होश, VIDEO में देखें पूरा नजारा

---वारदात दर वारदात---

- 4 सितंबर 2018 को तीन बदमाशों ने पाइप मार्केट में सेनेटरी की दुकान में बैठे तीन कारोबारियों से करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया था।

- 4 सितंबर 2018 को ही शालीमार गार्डन में दो बदमाशों ने एयरटेल के कलेक्शन एजेंट को हथियारों के बल पर लूट लिया।

- 16 सितंबर 2018 को नवीन पार्क स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर में करीब डेढ़ लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया गया।

- 4 अक्टूबर 2018 को यूपी गेट के फ्लाईओवर पर नोएडा की निजी कंपनी के कर्मचारी से 4 लाख रुपये लूट लिए।

- 12 अक्टूबर 2018 को डाबर तिराहे पर नोएडा के व्यापारी को बंधक बनाकर उनकी लग्जरी कार और लैपटॉप भी लूट लिए गए।

- 20 अक्टूबर 2018 को टीला मोड़ क्षेत्र में निजी कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से बाइक सवार बदमाशों ने करीब 43000 रुपये की लूट को अंजाम दिया।

- 6 नवंबर 2018 को गोविंदपुरम में स्थित ज्वेलरी शॉप से करीब आधा किलो सोना, 30 किलो चांदी और 4 लाख रुपये की नकदी लूट ली गई।

- 14 नवंबर 2018 को थाना साहिबाबाद से महज 200 मीटर दूरी पर ही एक ज्वेलरी शोरूम पर 2 करोड़ रुपये की डकैती।

यह भी पढ़ें: योगी के राज में पुलिस ने अपराध रोकने के लिए अपनाए टोने-टोटके, इनके तरीके देखकर हैरान रह जाएंगे आप


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग