
Corona Update : आज 2 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, अब तक 172 की पुष्टि
गाजियाबाद। जिले में COVID-19 virus लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार 182 नए मामले सामने आए हैं। इस रिपाेर्ट ने जिले का अब तक का रिकार्ड ताेड़ दिया है।
यह पहली बार है जब एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में रिपाेर्ट पॉजिटिव आई हैं। इस रिपाेर्ट के बाद गाजियाबाद में अब तक सामने आए काेरोना मरीजों की संख्या 2,205 हो गई है। इनमें से 940 लोगों को उपचार के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। यानी वर्तमान में गाजियाबाद में 1,203 राेगी एक्टिव हैं जिनका उपचार चल रहा है। इसके अलावा इनमें से 62 लोगों की कोविड-19 संक्रमण के कारण मृत्यु भी हो चुकी है। एकाएक आज के आंकड़ों में वृद्धि होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी बेहद चिंतित हैं।
इस पूरे मामले की जानकारी की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर काेशिश कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 182 नए मामले सामने आए हैं। यह चिंता की बात है लेकिन इसी बीच राहत की बात यह है कि गाजियाबाद में अब तक 940 कोरोना राेगी ठीक भी हाे चुके हैं।
जिले में 1203 एक्टिव राेगियाें का का उपचार अभी जारी है। दुखद बात यह है कि गाजियाबाद में अब तक 62 लोगों की Corona virus से संक्रमित हाेने के बाद माैत हाे चुकी हैै। मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि गाजियाबाद में ठीक हाेने वाले मरीजों की प्रतिशत अच्छा है लेकिन जिस तेजी से वायरस फैल रहा है व चिंता का विषय है।
Updated on:
06 Jul 2020 08:35 am
Published on:
06 Jul 2020 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
