
कोर्ट ने इस बसपा विधायक पर केस दर्ज करने का दिया आदेश, जानिए क्या है मामला
गाजियाबाद। कोर्ट ने गुरुवार को जनपद की मसूरी पुलिस को बसपा विधायक और दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन पर धोखाधड़ी का आरोप है। कोर्ट ने मसूरी पुलिस से इस मामले में जांच कर रिपाेर्ट तलब की है। फिलहाल मसूरी पुलिस कोर्ट का आदेश मिलने का इंतजार कर रही है।
कैंसर से पीड़ित हैं डॉक्टर यामीन
जानकारी के अनुसार, धौलाना से बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) के विधायक असलम चौधरी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। जबकि पीड़ित डॉक्टर यामीन चौधरी गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में रहते हैं। वह कैंसर से पीड़ित हैं। आरोप है कि डॉक्टर यामीन चौधरी की मसूरी में 30 बीघा जमीन है। धौलाना के बसपा विधायक असलम चौधरी ने एक अन्य युवक आरिफ के साथ मिलकर उनकी जमीन का सौदा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा विधायक ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर उसको 10 लोगों को बेच दिया। बसपा विधायक और अन्य आरोपियों ने उन लोगों से 38 लाख रुपये भी ले लिए। बेची गई जमीन पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।
ऐसे पता चला पीड़ित को
जब प्लॉट के 10 खरीदार उनके पास रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंचे तो उन्हें इस फर्जीवाड़े का पता चला। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी दी थी। गुरुवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन-2 की कोर्ट ने बसपा विधायक असलम चौधरी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मसूरी थाना प्रभारी नरेश कुमार सिंह का कहना है कि कोर्ट से आदेश हो चुके हैं। आदेश की प्रति मिलते ही मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
Published on:
26 Jul 2019 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
