16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन दिन ससुराल के बाहर धरने पर बैठी थी महिला, शाम को पहुंची पुलिस और जबरदस्‍ती कर दिया यह काम

संजय नगर क्षेत्र में एक महिला तीन दिन से अपनी ससुराल के बाहर धरने पर बैठी हुई थी

2 min read
Google source verification
Ghaziabad News

तीन दिन ससुराल के बाहर धरने पर बैठी थी महिला, शाम को पहुंची पुलिस और जबरदस्‍ती कर दिया यह काम

गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर में ससुराल के बाहर धरना दे रही महिला को पुलिस जबरन उठाकर थाने ले गई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा और पी‍ड़ि‍ता के समर्थन में कई लोग आ गए। फिर थाने में हंगामा भी हुआ। पीड़ि‍ता ने पुलिस पर आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है क‍ि महिला को समझाने के लिए थाने लाया गया था। जबक‍ि महिला के समर्थन में थाने में मौजूद गाजियाबाद महिला कांग्रेस की अध्‍यक्ष का कहना था कि कविनगर थाना प्रभारी ने महिला को शाम को उठाया है। उनके इस कदम के बारे में एसएसपी व एसपी को भी जानकारी नहीं थी।

यह भी पढ़ें:अगर आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लेना चाहते हैं घर तो हो जाएं सावधान

तीन दिन से बैठी है ससुराल के बाहर

दरअसल, संजय नगर क्षेत्र में एक महिला तीन दिन से अपनी ससुराल के बाहर धरने पर बैठी हुई है। उसने ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने उसे घर से बाहर निकाल दिया है। वे अब उसे घर में वापस नहीं बुलाना चाहते हैं। जिन लोगों ने उसके साथ मरपीट की अौर घर से बाहर निकाला, उसने उन लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया हुआ है। आरोप है को उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई थी। बुधवार शाम को कवि नगर पुलिस महिला को उठाकर महिला थाने ले आई। पीड़िता के समर्थन में अब कुछ और लोग भी आ गए हैं। इसको लेकर थाने पर जमकर हंगामा हुआ। पीड़िता पुलिस के सामने रोती रही और गिड़गिड़ाकर पुलिस से बार-बार न्याय दिलाने की गुहार भी लगाती रही लेकिन पुलिसकर्मियों ने कोई ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: मेरठ छावनी में जासूसीः तीन महीने से सेना के राडार पर था जवान, यहां रेजिमेंट के अफसरों को पता तक नहीं था

महिलाओं की पुलिस से हुई नोक-झोंक

वहीं, थाने में पहुंचीं महिलाएं पीड़िता को पुलिस से न्याय दिलाने की बात कहती रही। इस बीच महिला के समर्थकों के साथ पुलिस की तीखी नोक-झोंक भी हुई। पीड़िता के समर्थन में आए लोगों ने कहा कि पुलिस पीड़िता द्वारा लिखाए गए आरोपियों को गिफ्तार तो कर ही नहीं रही है, उल्टा उसे ही शाम को महिला थाने ले आई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस आरोपियों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती है तो वे भी पीड़िता के साथ धरने पर बैठ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तानी युवती ने कर दी यह बड़ी गलती, अब उसे भारतीय हिंदू युवक के साथ लेने पड़ेंगे सात फेरे

पति को नहीं गिरफ्तार कर रही पुलिस

पीड़ि‍ता के समर्थन में थाने में मौजूद गाजियाबाद महिला कांग्रेस की अध्‍यक्ष पूजा चड्ढा का कहना है क‍ि महिला तीन दिन से घर के बाहर बैठी है। पति पर 307 की धारा लगी हुई है। उसको गिरफ्तार नहीं किया गया है जबक‍ि महिला को जबरदस्‍ती घर के बाहर से उठा लिया गया। कविनर थाने के प्रभारी इसे जबरदस्‍ती लेकर आए हैं। शाम को उन्‍होंने इसे वहां से उठाया जबक‍ि शाम को किसी महिला को पुलिस जबरदस्‍ती ले नहीं जा सकती है। पूजा चड्ढा ने एसएसपी व एसपी से बात की तो उन्‍होंने इस मामले की जानकारी हीं नही थी। इस बारे में एसपी सिटी का कहना है क‍ि ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसमें कार्रवाई की जाएगी। पीड़ि‍ता को समझाने के लिए वे थाने लेकर आए थे।

यह भी पढ़ें:मेरठ छावनी में जासूसीः पाकिस्तान की सेना कर रही थी सिग्नल फ्रीक्वेंसी को कैच करने की कोशिश!


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग