scriptGhaziabad: ऐसा काम करने वालों का शस्‍त्र लाइसेंस होगा कैंसल | Ghaziabad Modinagar Man Firing In Hospital | Patrika News

Ghaziabad: ऐसा काम करने वालों का शस्‍त्र लाइसेंस होगा कैंसल

locationगाज़ियाबादPublished: Oct 09, 2019 03:37:03 pm

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

Modinagar थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी कॉलोनी का है मामला
पोता होने की खुशी में दादा ने कर दी हर्ष फायरिंग
Modinagar पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

arms_license.jpg
गाजियाबाद। जनपद में पोते की खुशी का जश्‍न मनाना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया। नन्‍हे मेहमान के आने की खुशी में उसके दादा ने अस्‍पताल की छत पर जाकर फायरिंग कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। साथ उसका शस्‍त्र निरस्‍त करने के लिए सिफारिश की है।
यह भी पढ़ें

Rampur: ‘डॉक्‍टर’ पर मरीज ने लगाया था रेप का आरोप, पुलिस ने महिला पर दर्ज किया केस

छत पर की फायरिंग

मामला मोदीनगर (Modinagar) थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी कॉलोनी के एक निजी अस्‍पताल का है। वहां पर मेरठ (Meerut) जिले के परतापुर थाना क्षेत्र (Partapur Thana) की रहने वाली एक महिला भर्ती है। उसके ससुर का नाम सुरेंद्र सिंह है। मंगलवार को सुरेंद्र सिंह की बहू ने एक बेटे को जन्‍म दिया है। उस समय सुरेंद्र सिंह भी अस्‍पताल में मौजूद थे। जैसे ही उन्‍होंने पोते के होने की खबर मिली, उन्‍होंने छत पर जाकर हर्ष फायरिंग कर दी। इस पर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना‍ मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई है।
यह भी पढ़ें

Sambhal: भाई ने पानी पिलाकर लड़की से किया रेप, शरीर में हुआ यह परिवर्तन तो खुला मामला

शस्‍त्र लाइसेंस कैंसल करने को लिखा

एसपी दे‍हात नीरज कुमार जादौन का कहना है क‍ि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्‍य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हर्ष फायरिंग करने वालों के शस्‍त्र लाइसेंस करने की सिफारिश की जाएगी। रिवॉल्‍वर को भी जब्‍त कर लिया गया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो