16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Marriage करने से पहले इस हेल्‍पलाइन नंबर पर कर लें फोन

Highlights West UP में ऑनर किलिंग के कई मामले आते रहे हैं सामने Ghaziabad Police ने इस मामले में जारी किया है हेल्‍पलाइन नंबर गाजियाबाद के SSP ऑफिस का है यह फोन नंबर

less than 1 minute read
Google source verification
love_marriage.jpg

गाजियाबाद। प्रेम विवाह (Love Marriage) करके अक्‍सर युवक और युवती को अपनी जान का खतरा बना रहता है। उनको हमेशा शादी के बाद डर बना रहता है। वेस्‍ट यूपी (West UP) में ऑनर किलिंग के कई मामले सामने आते रहे हैं। इसे देखते हुए यूपी (UP Police) पुलिस ने कुछ हेल्‍पलाइन (Helpline) नंबर जारी किए हैं। इन पर फोन करके प्रेमी युगल सुरक्षा मांग सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Baghpat: खाप मुखिया ने कहा- जाटों की संख्या बढ़ने की बजाय घट रही है- देखें वीडियो

प्रेमी युगल मांग सकते हैं सुरक्षा

गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) ने इस मामले में हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर फोन करके प्रेमी युगल सुरक्षा की मांग कर सकते हैं। शादी करने से पहले भी अगर युवक और युवती को कोई खतरा है, तब भी वे इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस फाैरन कार्रवाई करेगी। गाजियाबाद के एसएसपी (SSP) सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उनके पास ऐसे कई मामले आते हैं। अक्‍सर उनके कार्यालय में कई युवक और युवतियां डर के मारे सुरक्षा मांगने आते हैं। इसको देखते हुए हेल्‍पलाइन नंबर 0120-2821120 जारी किया है। यह उनके कार्यालय का ही नंबर है।

यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: खेत में पड़ा मिला साध्‍वी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्‍या की आशंका- देखें वीडियो

यह कहा एसएसपी ने

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि 18 साल के युवक और युवतियां अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं। इस मामले में कई बार उनके परिवार इस शादी के लिए सहमत नहीं होते हैं। कई मामलों में तो प्रेमी युगल को अपने परिवार से खतरा होता है। इस कारण उनको शहर छोड़ना पड़ता था। अब वे इस नंबर पर शिकायत कर सुरक्षा मांग सकते हैं। अब उनको अपना शहर नहीं छोड़ना पड़ेगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग