29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lockdown: वाहन चालकों के लिए बने ये नियम, 3000 वाहनों के किए चालान

Highlights 105 वाहनों को जब्त किया जबकि 137 लोग गिरफ्तार गाजियाबाद में लॉकडाउन में नहीं मिली कोई छूट एसएसपी ने एक हफ्ते के लिए चलाया विशेष अभियान

2 min read
Google source verification
gzb.jpg

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी गई है। इसको लागू कराने के लिए पुलिस और सख्त हो गई है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार यानी 19 अप्रैल से विशेष अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। इसकी जिम्मेदारी एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी और एसपी देहात को सौंपी गई है। यह अभियान जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में शुरू किया गया है।

यह है नियम

जनपद में लॉकडाउन में एक मोटरसाइकिल पर एक से अधिक व्यक्ति और चार पहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति होने पर कार्रवाई होगी। वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए स्पेशल ड्राइव चेकिंग के नाम से जनपद में 1 सप्ताह के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसकी शुरुआत रविवार को कर दी गई है। इस दौरान जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे या बेवजह सड़क पर मिलेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bijnor: यूपी पुलिस के दरोगा भी आए कोरोना की चपेट में, दो सिपाहियों की रिपोर्ट निगेटिव

यह कहा सीओ ने

इस बारे में साहिबाबाद के सीओ राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएसपी कलानिधि नैथानी के द्वारा रविवार से एक सप्ताह के लिए स्पेशल ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान किया जा रहा है, जो बेवजह या बगैर किसी पास या अनुमति के सड़क पर अपने वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक बाइक पर एक से अधिक और कार में 2 से अधिक लोगों के चलने पर भी कार्रवाई की जा रही है।

लोगों से की अपील

मोहन नगर में बड़ी संख्या में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में इसके अलावा भी इस तरह का अभियान सभी थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने यह भी अपील की है कि इस लॉकडाउन का सभी लोग पूरी तरह पालन करें ताकि इस महामारी से लड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन: 10 लाख प्रवासी मजदूरों की बदहाली से दुखी समाजवादी पार्टी नेताओं ने उपवास रख किया अनोखा प्रदर्शन

इन पर हुई कार्रवाई
— रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह घूमने वाले 2936 वाहनों के चलान कटे
— लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 105 वाहन जब्त किए
— 19 अप्रैल को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 137 लोग गिरफ्तार