scriptलोकसभा चुनाव: पुलिस ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए की ऐसी अपील कि हो गई ट्रोल | ghaziabad police troll for voting appeal on twitter | Patrika News

लोकसभा चुनाव: पुलिस ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए की ऐसी अपील कि हो गई ट्रोल

locationगाज़ियाबादPublished: May 11, 2019 04:49:17 pm

Submitted by:

lokesh verma

ट्विटर पर हो रही गाजियाबाद पुलिस की जमकर किरकिरी
मतदान के बाद गाजियाबाद पुलिस ने किया वोटिंग के लिए जागरूक

ghaziabad police

लोकसभा चुनाव: पुलिस ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए की ऐसी अपील कि हो गई ट्रोल

गाजियाबाद. लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान को लेकर यूं तो जिला प्रशासन समेत कई सामाजिक संस्थाओं ने गाजियाबाद में जोर-शोर से अभियान चलाया था। इसके बावजूद गाजियाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को 55.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2014 के लोकसभा चुनाव मुकाबले 1.14 फीसदी कम था। मजे की बात यह है कि गाजियाबाद में मतदान को करीब एक माह बीत चुका है, लेकिन इसके बाद भी गाजियाबाद पुलिस मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक कर रही है। बता दें कि 6 मई को गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक के बाद कई पोस्ट किए, जिसको लेकर अब गाजियाबाद पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है। लोग रिट्वीट करते हुए कह रहे हैं कि मतदान से पहले पुलिस सो रही थी, पहले जागरूक करते तो मत प्रतिशत नहीं गिरता।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर हिंसा: 5 महीने से यहां छिपा था हिंसा का यह आरोपी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने छह मई को अपने ट्विटर हैंडल से दबंग वोटर्स, रंग दे बसंती, हम-तुम, जब वी मेट, शोले समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के नाम पर बने पोस्टर शेयर किए थे। इन पोस्ट के शेयर करते ही लोगों ने गाजियाबाद पुलिस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग मतदान के बाद गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर ट्वीट करते हुए सवाल उठा रहे हैं। प्रदीप दत्त नाम से बने ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि गाजियाबाद में तो लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, सर जी।
यह भी पढ़ें

महिला ने रिटायर्ड बुजुर्ग के साथ बनाया ऐसा अश्लील वीडियो कि शर्म से कर लिया सुसाइड

वहीं नमन बंसल नाम के शख्स ने सवाल उठाते हुए कहा है कि जब गाजियाबाद में चुनाव थे, तब आप सो रहे थे क्या। इसी वजह से इस चुनाव में मतदान प्रतिशत गिरा है। इस तरह अन्य लोग भी पोस्ट करते हुए गाजियाबाद पुलिस को ट्रोल कर रहे हैं। इस पर गाजियाबाद पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से पोस्टर जारी किए गए हैं, जिन्हें उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सिर्फ शेयर किया है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो