
गाजियाबाद। कोविड-19 को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इसके बाद काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पीरियड में कंपनियां और फैक्ट्रियां बंद होने से लोगों के सामने रोजी—रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। स्कूलों ने फीस मांगनी शुरू कर दी है। इस बीच गाजियाबाद के एक स्कूल ने बच्चों की तीन माह की फीस माफ कर फीस बढ़ाने वाले स्कूलों को आईना दिखाया है।
इन लोगों ने उठाया था मुद्दा
निजी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों से लगातार फीस की मांग की जा रही है। अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए कई लोग निजी स्कूलों से तीन महीने की फीस माफ करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए खुद लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने भी निजी स्कूलों से बात की थी। इसके अलावा इस मुद्दे को लगातार गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन और आॅल पैरेंट्स एसोसिएशन ने भी उठाया था।
ज्यादातर स्कूल भाजपा नेताओं के
इनमें से ज्यादातर स्कूल भाजपा नेताओं के ही हैं। इसके बावजूद भी इस पर किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया था। अब इस मामले में गाजियाबाद का एक स्कूल आगे आया है। शास्त्रीनगर के विजय पब्लिक स्कूल ने तीन महीने की फीस माफ करते हुए अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। यह स्कूल गाजियाबाद का पहला फीस माफ करने वाला स्कूल बना है।
प्रिंसिपल ने बताया अपना फर्ज
विजय पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल वेणु नाग कौशिक ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में स्कूलों का भी फर्ज बनता है कि वे अभिभावकों की तिमाही फीस को माफ करके राष्ट्र के प्रति अपना फर्ज पूरा करें। हम इस आपदा काल में अभिभावकों के साथ हैं। उनका कहना है कि उन्होंने सभी छात्रों की तीन महीने की फीस माफ की है। उन्होंने कहा कि स्कूल की डायरेक्टर ममता चौधरी व प्रशासक अराधना सिंह ने यह फैसला लिया है। इस फैसले से सभी अभिभावकों को राहत मिली है। लॉकडाउन पीरियड के दौरान विजय पब्लिक स्कूल का यह कदम बेहद सराहनीय माना जा रहा है।
इन स्कूलों को मिला नोटिस
वहीं, कुछ स्कूलों द्वारा पैरेंट्स पर पहले क्वार्टर की फीस जमा करने के साथ ही किताबें और कॉपियां लेने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे स्कलों के खिलाफ पैरेंट्स एसोसिएशन ने शिकायत की थी। इसके बाद डीआईओएस ने जिले के पांच बड़े स्कूलों डीपीएस मेरठ रोड, डीपीएस सिद्धार्थ विहार, एमिटी स्कूल वसुंधरा सेक्टर—6, हैप्पी आॅवर स्कूल फॉर गल्र्स और सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल नेहरू नगर को नोटिस जारी किया है।
Updated on:
09 May 2020 09:50 am
Published on:
09 May 2020 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
