22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad: UP Arms License पाने के लिए युवक ने कर दी फायरिंग, पुलिस ने कर दिया यह हाल- देखें वीडियो

Highlights Loni ट्रॉनिका थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया युवक को युवक को अवैध हथियार के साथ देख हैरान रह गई पुलिस ट्रोनिका सिटी थाने में दर्ज कराई गई है इस मामले में FIR

2 min read
Google source verification
vlcsnap-2019-11-05-09h29m37s145.png

गाजियाबाद। पुलिस (Police) ने लोनी (Loni) ट्रॉनिका थाना क्षेत्र में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक ने हथियार का लाइसेंस (UP Arms License) बनवाने के लिए अपने ऊपर हमले की झूठी कहानी रची थी। उसने सुनसान जगह पर अवैध हथियार से खुद हवाई फायरिंग की। फिर वह खुद पर बदमाशों द्वारा हमला करने की बात पुलिस को बताने वाला था, लेकिन फायरिंग की आवाज सुनकर वहां से गुजर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवक को अवैध हथियार के साथ देख पूरे मामले का खुलासा हो गया। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Meerut: पेटीज खिलाने ले गई थी पत्‍नी, बाहर लाकर मारा थप्‍पड़ और कहा- और मारेगा चांटा - देखें वीडियो

पुलिसकर्मियों ने सुनी गोलियों की आवाज

गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रोनिका थाना क्षेत्र में लोनी के राशिद अली गेट इलाका निवासी आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, शनिवार को ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में गेट नंबर-2 की तरफ से भगत सिंह गेट की तरफ जाते समय कुछ पुलिसकर्मियों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद पुलिस टीम गोली चलने की आवाज की तरफ गई। वहां उनको आफताब अवैध हथियार को हाथ में लिए खड़ा दिखा। पुलिस ने युवक को मौके से ही धर दबोचा। आफताब ने जो कहानी पुलिस को सुनाई, उसे सुन पुलिस टीम भी हैरान रह गई।

यह भी पढ़ें:BJP MLA ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा- करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए वायुसेना की मदद चाहिए

पुलिस का सायरन सुन खुद किया हवाई फायर

ट्रोनिका सिटी थाने में इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है। आफताब ने पुलिस को बताया कि वह शस्त्र लाइसेंस बनवाना चाहता है। इसके चलते उसने पुलिस का सायरन सुन खुद ही हवाई फायर कर दिया था, ताकि पुलिस को बता सके कि उस पर किसी ने फायरिंग की है। इससे शस्त्र लाइसेंस लेने में उसे आसानी हो जाती। लेकिन पुलिस ने उसके प्‍लान पानी फेर दिया। एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तरार कर जेल भेज दिया गया है।