
पार्क में गई युवती से तीन युवको नें किया गैंग रेप, तीन दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गाजियाबद। प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए तमाम दावे कर रही हो, लेकिन अभी भी प्रदेश में महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि एक की बाद एक घटनाएं कुछ ऐसा ही इशारा कर रही हैं। एक बार फिर गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां पर थाना इंदिरापुरम इलाके में रहने वाली एक युवती ने तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले में उसके परिजनों की ओर से थाना इंदिरापुरम में शिकायत की गई। हैरानी की बात ये है कि शिकायत देने के बाद भी मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब यह मामला पुलिस के आला अधिकारियों और मीडिया तक पहुंचा तो पुलिस द्वारा आनन-फानन में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक थाना इंदिरापुरम में रहने वाले एक दंपत्ति ने थाना इंदिरापुरम में 3 दिन पहले एक शिकायत दी कि उनकी लड़की के साथ कुछ मनचलों के द्वारा गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। उनमें से दो लोगों की पहचान हो चुकी है । शिकायत में कहा गया कि उनकी लड़की पार्क में खेलने गई थी। इसी दौरान तीन मनचलों के द्वारा पास में ही पढ़े खंडहर में उनकी लड़की को हवस का शिकार बनाया। इसकी सूचना लड़की की छोटी बहन ने अपने परिजनों को जा कर दी तो लड़की की खोजबीन शुरू हुई और जब लड़की की मां मौके पर पहुंची तो एक खण्डहर में लड़की बदहवास हालत में मिली। लड़की मां के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि यह पूरा मामला 7 दिन पहले का बताया जा रहा है।
लेकिन 3 दिन पहले ही पीड़ित परिवार द्वारा थाना इंदिरापुरम में ही इसकी तहरीर दी गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत दर्ज करने के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया और पुलिसकर्मियों द्वारा आपस में समझौता किए जाने का दवाब बनाया जाने लगा। आरोप यह भी है कि अब दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार पर समझौता करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। इसकी शिकायत दोबारा से पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस के आला अधिकारियों से की गई और जब मामला मीडिया के सामने आया तो पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका एक अन्य साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि युवक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लड़की का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि 3 दिन पहले एक महिला द्वारा थाना इंदिरापुरम में तहरीर दी गई थी कि उसकी करीब18- 20 साल की लड़की के साथ तीन लड़कों के द्वारा गैंग रेप का प्रयास किया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनका एक अन्य साथी अभी फरार है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है ।जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
05 Jul 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
