27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: सोशल मीडिया पर सबसे अधिक गाजियाबाद की लड़कियों काे निशाना बनाते हैं हैकर

गाजियाबाद ( ghazibad news ) में एक साल 219 से अधिक महिलाओं और लड़कियों के सोशल एकाउंट हैक करके सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो डालने के मामले सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification
cyber-crime.jpg

cyber crime

गाजियाबाद . सोशल मीडिया ( social media ) पर गाजियाबाद की लड़कियां हैकर्स के निशाने पर हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि गाजियाबाद में पिछले दिनाें साइबर क्राइम के सामने आए मामलों का ग्राफ इस बात की वकालत कर रहा है। साइबर क्राइम के अपराध ग्राफ में इस वर्ष दोगुना वृद्धि हुई है। 31 जुलाई तक गाजियाबाद में लड़कियों के एकाउंट हैक करके अश्लील वीडियो पोस्ट करने के 219 से अधिक मामले सामने आए हैं। इन मामलों की संख्या का ग्राफ पिछले वर्ष के मामलों से दोगुना है।

यह भी पढ़ें: रीता बहुगुणा जोशी के तेवर के आगे झुकी भाजपा, घर जलाने वाले पूर्व विधायक को किया पार्टी से बाहर

साइबर सेल प्रभारी अभय कुमार मिश्रा का कहना है कि जो महिलाएं और लड़कियां सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं उन्हें बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। इस साल में 31 जुलाई तक पिछले 3 सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा 219 मामले इस तरह के दर्ज किए गए हैं। इनमे सोशल मीडिया का अकाउंट हैक करने के बाद सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो और वीडियो डालकर ब्लैकमेल करने के प्रयास के सबसे अधिक मामले हैं। इनके अलााव वॉट्सऐप पर अश्लील कंटेंट भेजना और विडियो कॉल करके तंग करने, न्यूड फोटो व पसर्नल फोटो शेयर करके तंग करने जैसे मामले भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में एक साल के अंदर रेप के 18 मामले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 54 मामले छेड़छाड़ के सामने आए हैं जिस तरह से इस साल इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। गाजियाबाद की साइबर सेल टीम भी पूरी तरह एक्टिव है इस तरह के मामले सामने आने के बाद तमाम आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।

ये बरतें सावधानी

अंजान लोगों की फ्रेंड रिकवेस्ट से बचें

अजनबी लोगों से बातचीत ना करें

अकेले अपनी फोटो अपलोड ना करें

प्रोफाइल पिक पर गार्ड जरूर लगाएं

अंजान लिंक पर क्लिक ना करें

यह भी पढ़ें: अयोध्‍या में हत्या का राज फाश, प्रेमिका को खेत में दफनाकर जमीन समतल कर दी

यह भी पढ़ें: फोन नहीं दिया तो बड़े भाई के टुकड़े कर घर में दबाया, 20 दिन बाद खुला राज