
हापुड़। उत्तर प्रदेश में भले ही योगी आदित्यनाथ की सरकार आ गई हो और बदमाशों को चुन-चुनकर ठिकाने लगा रहे हो लेकिन बदमाश है कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे। आम तो आम वे वीआईपी को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। हां, इतना जरूर है कि अब वारदात के बाद यूपी पुलिस फौरन एक्शन में आ जाती है और कुछ ही घंटों में केस का खुलासा हो जाता है। ताजा मामला हापुड़ में सामने आया है, जहां बदमाशों ने अडानी ग्रुप के डिप्टी चेयरमैन का बैग उड़ा दिया। सूचना मिलने के बाद यूपी पुलिस भी फौरन एक्टिव हो गई और महज तीन घंटे में बैग ढूंढ निकाला।
कार में हुआ था पंचर
अडानी ग्रुप के डिप्टी चेयरमैन के साथ बदमाशों ने यह वारदात दो दिन पहले शनिवार को की थी। उन्हें उस समय निशाना बनाया गया जब वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से हापुड़ होते हुए मुरादाबाद जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह अडानी ग्रुप के डिप्टी चेयरमैन नयन राव कार से मुरादाबाद जा रहे थे। जब वह हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो कार में अचानक पंचर हो गया।
शादी समारोह में जा रहे थे मुरादाबाद
पंक्चर को देखने के लिए कार से उतरे डिप्टी चेयरमैन नयन राव जब वापस गाड़ी में बैठे तो उनके होश उड़ गए। उनकी कार में रखे बैग पर शातिर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया था। बताया गया है कि बैग के अंदर मोबाइल व कुछ जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। जैसे ही गढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अडानी ग्रुप के डिप्टी चेयरमैन के कार से बैग चोरी हो गया है तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
पुलिस को जल्द से जल्द बैग बरामद करने के दिया आदेश
हापुड़ एसपी संकल्प शर्मा ने मामले का फौरन संज्ञान लेते हुए गढ़ कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द बैग बरामद करने का आदेश दिया। इसके बाद गढ़ कोतवाली पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए बैग में रखे मोबाइल को सर्विलांस पर लगा दिया। गढ़ कोतवाल एनके सिंह का कहना है कि सिर्वलांस के आधार पर पुलिस ने जनपद अमरोहा से मात्र 3 घंटे के अंदर बैग को बरामद कर लिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
देखें वीडियो: प्रेमी युगल ने थाने में खाया जहर ,दोनों की हालत गंभीर
हाईवे किनारे फेंक दिया था बैग
उनके मुताबिक, पुलिस की सघन चेकिंग को देखकर शातिर चोर बैग में रखे मोबाइल और जरूरी दस्तावेज को जनपद अमरोहा में एनएच 24 पर सड़क किनारे फेंककर भाग गए थे। चोरी हुए बैग को बरामद कर हापुड़ जनपद की पुलिस ने राहत की सांस ली और उसके बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन आगे के लिए रवाना हो गए।
Published on:
14 May 2018 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
