
Holi 2019: होली के लिए रेलवे ने चलाईं ये स्पेशल ट्रेनें, इनमें मिलेगा यात्रियों को रिजर्वेशन
गाजियाबाद। अब होली में बस एक हफ्ते का समय बचा है। 20 मार्च यानी बुधवार को हाेलिका दहन है जबकि 21 मार्च (गुरुवार) को रंग खेला जाएगा। रंगों के त्योहार पर घर जाने के लिए लोगों ने काफी पहले से ही रिजर्वेशन करा लिया था। अब लोगों को ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है। त्यौहार को देखते हुए रेलवे की तरफ से होली स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। इसका फायदा गाजियाबाद आैर मुरादाबाद के लोगों को मिलेगा।
गाजियाबाद और मुरादाबाद में भी रुकेंगी
भारतीय रेलवे ने चार होली स्पेशल ट्रेनें (Holi special trains ) चलाने का ऐलान किया है। इनमें से दो गाजियाबाद और मुरादाबाद भी रुकेगी। इसके बाद होली पर घर जाने वालों को राहत मिलनी तय है। स्पेशल ट्रेनों में नई दिल्ली से बरौनी (04404/04403), आनंद विहार से पटना (04022/04021) और आनंद विहार-कामाख्या (04052/04051) भी शामिल हैं।
मुरादाबाद और अमरोहा के यात्रियों को होगा काफी फायदा
नई दिल्ली से बरौनी (04404/04403) ट्रेन 12 मार्च से शुरू हो गई है। यह 22 मार्च तक हर मंगलवार व शुक्रवार को शाम 7.25 बजे चलेगी। वापसी में यह बरौनी से 13 से 23 मार्च के बीच में हर बुधवार व शनिवार को रात 9.35 बजे चलेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर है। इससे मुरादाबाद और अमरोहा के यात्रियों को काफी फायदा होगा।
ये हैं स्टॉपेज यहां देखें लिस्ट
आनंद विहार-कामाख्या (04052/04051) ट्रेन 13 से 20 मार्च तक हर बुधवार को रात 11.45 बजे चलेगी। यह कामाख्या से 16-23 मार्च तक हर शनिवार को सुबह 5.35 बजे रवाना होगी। यह गाजियाबाद, हापुड़ और मुरादाबाद में रुकेगी। जबकि आनंद विहार से पटना (04022/04021) की ट्रेन 16 से 23 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को रात 12.00 बजे चलेगी। पटना से यह 16 से 23 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को शाम 7.35 बजे चलेगी। इसका भी गाजियाबाद में स्टॉपेज है। इसके अलावा यह कानपुर, इलाहबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में रुकेगी।
Updated on:
13 Mar 2019 04:43 pm
Published on:
13 Mar 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
