22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Holi Special Train: होली पर रेलवे ने चलाई 16 स्पेशल ट्रेनें, अगर नहीं मिल रहा है टिकट तो यहां देखें पूरा शेड्यूल

Holi Special Train: होली पर घर जाने वालों के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। साथ ही अतिरिक्त कोच बढ़ा दिए हैं। नई दिल्ली, मुंबई, सूरत, बड़ोदरा, पंजाब से वाराणसी समेत पूर्वांचल के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं, जिससे परेदेशियों की घर लौटने की राह आसान होगी।  

less than 1 minute read
Google source verification
Holi Special Train 2024 see all detail date and timing

Special Train For Holi 2024: होली में 10 दिन शेष बचे हैं। अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं। ऐसे में दिल्ली-मुंबई समेत प्रमुख शहरों से होली पर घर आने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत की खबर है। भारतीय रेलवे की 16 स्पेशल ट्रेनें की घोषणा की है। आइए जानते हैं ट्रनों की पूरी डिटेल्स....

ट्रेन नंबर 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ होली सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन वड़ोदरा से 23 और 30 मार्च को होगा, जबकि मऊ से 24 और 31 मार्च को दो फेरों के लिए किया गया है। 09195 शाम 7 बजे खुलेगी। दूसरे दिन आगरा फोर्ट होते हुए कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर होते हुए शाम 7.05 बजे कैंट स्टेशन से चलकर रात 8.45 बजे मऊ पहुंचेगी।

रेल अधिकारियों के मुताकिब, 08795/08796 दुर्ग-छपरा होली स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 मार्च और छपरा से 26 मार्च को एक फेरे के लिए किया गया है। 08795 22 मार्च को दुर्ग से रात 10.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन प्रयागराज से दोपहर 12.05 बजे और बनारस स्टेशन पर दोपहर 1.50 बजे छूटकर छपरा शाम 6.30 बजे पहुंचेगी।

यह भी पंढ़ें:बसपा यूूपी में खेला करने को तैयार, मायावती के इस दाव ने बढ़ाई भाजपा और सपा की टेंशन

09061/09062 वलसाड-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन का संचालन बलसाड से 19 मार्च को व बरौनी से 21 मार्च को एक फेरे के लिए होगा। 09061 वलसाड से सुबह 2.15 बजे निकलेगी और सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद होते हुए दूसरे दिन कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी होते हुए सुबह 10.10 बजे कैंट स्टेशन, शाम छह बजे बरौनी पहुंचेगी।