23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: बसपा यूूपी में खेला करने को तैयार, मायावती के इस दाव ने बढ़ाई भाजपा और सपा की टेंशन

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनैतिक दलों ने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। इस बार बसपा संभल से मुस्लिम चेहरे पर दांव खेल सकती है। सूत्रों का दावा है कि सपा के टिकट का इंतजार किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Aman Pandey

Mar 08, 2024

Lok Sabha Elections 2024 BSP ready to play in UP this claim of Mayawati increased the tension of BJP and SP

Lok Sabha Elections 2024 आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पुराने प्रत्याशी पर दांव खेल दिया है तो सपा ने डा. बर्क के परिवार को ही विरासत सौंपने की ओर इशारा कर दिया है। लेकिन अभी तक बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। सूत्रों का दावा है कि बसपा मुस्लिम चेहरे पर दांव लगाने की तैयारी कर रही है। इसकी वजह ये है कि पार्टी ने 3 मुस्लिम नेताओं के नाम भेजे हैं। वहीं, चर्चा है कि दो हिंदू नेता भी लोकसभा का टिकट पाने के लिए बसपा प्रमुख तक जुगत भिड़ा रहे हैं।

संभल लोकसभा सीट पर बसपा ने अब तक दो बार जीत दर्ज की है। वह सभी चुनाव में मुकाबले में रही है। ऐसे में बसपा 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का दावा है कि पार्टी के स्थानीय संगठन ने संभावित दावेदारों के चयनित पैनल को बसपा प्रमुख मायावती को भेज दी है।

तीनों दावेदार मुस्लिम चेहरा हैं। इसमें पूर्व मंत्री हाजी अकबर, पूर्व कुंदरकी विधायक हाजी रिजवान और संभल के पूर्व सभासद हाजी शकील अहमद अंसारी हैं। वहीं, दो हिंदू नेता भी बसपा के टिकट की गुपचुप दावेदारी कर रहे हैं।

बसपा से संभल लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले दोनों ही प्रत्याशी दूसरी पार्टियों से बगावत करके आने वाले नेता रहे हैं। बाहुबली डीपी यादव ने 1996 में बसपा से जीत दर्ज की थी, लेकिन 1998 के चुनाव में डीपी भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: पुलिस दौड़ाए तो नेता बन जाओ, वही सेल्यूट करेगी, मंत्री बनते ही ओपी राजभर बोले- 'मुझे गब्बर सिंह समझो...'

इसी तरह सपा ने वर्ष 2009 में दिवंगत डा. शफीकुर्रहमान को टिकट नहीं दिया तो वह साइकिल छोड़ बसपा के हाथी पर सवार हो गए और चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की।