
गाजियाबाद। शादी (Marriage) के डेढ़ माह बाद ही बीटेक पास (Engineer) इंजीनियर और उसकी पत्नी ने मनमुटाव के चलते अलग हो गये। दोनों अलग-अलग रहने लगे। इस पर (Husband demand divorce) पति ने कोर्ट में (Divorce) तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। इस पर उसकी पत्नी ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है। इसमें उसने कोर्ट से अपील करते हुए कहा कि उसने सात फेरे लिए है। इसलिए किसी भी कीमत पर तलाक नहीं दूंगी। इसके साथ ही पत्नी ने भरण पोषण के लिए कोर्ट से खर्च दिलाने की गुहार लगाई है।
डेढ़ साल पूर्व हुई थी दोनों की शादी
जानकारी के अनुसार, महानगर के क्रॉसिंग रिपब्लिक निवासी युवक गुडग़ांव की एक (MNC) मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर है। युवक दस लाख रुपये के सालाना पैकेज पर काम करता है। 21 जून 2018 को उसकी शादी ग्रेटर नोएडा निवासी इंजीनियर युवती से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से दोनों में कुछ अनबन रहने लगी। जिसके चलते शादी के मात्र डेढ़ माह बाद ही पति-पत्नी अलग अलग रहने लगे।
पति ने कोर्ट में डाली तलाक की अर्जी
पत्नी से अलग होने के कुछ दिन बाद ही अब पति ने कोर्ट तलाक देने की अपील की है। युवक ने कोर्ट में अपनी अर्जी दाखिल करके पत्नी पर क्रूरता का आरोप लगाया है। वहीं युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसने युवक के साथ सात फेरे लिए है। अग्नि को साक्षी मानते हुए कसम खाई है। युवती ने कहा है कि न तो वह तलाक लेगी और न पति को लेने देगी।
Published on:
07 Dec 2019 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
