24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिसाल: इन आईएएस और आईआरएस ने की ऐसे शादी, जानकर आप भी करेंगे सलाम

गाजियाबाद में एक‍ आईएएस और आईआरएस ने शादी करके लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है, बिना बैंड-बाजे, बारात और शोर-शराबे के सादगीपूर्ण तरीके से की शादी

2 min read
Google source verification
Ghaziabad

मिसाल: इन आईएएस और आईआरएस ने की ऐसे शादी, जानकर आप भी करेंगे सलाम

गाजियाबाद। जनपद में एक‍ आईएएस और आईआरएस ने शादी करके लोगों के लिए एक मिसाल कायम कर दी है। उन्‍होंने मंदिर में सादगी के साथ शादी की और‍ फिर मैरिज रजिस्‍ट्रार के यहां ऑफिस में जाकर रजिस्‍ट्रेशन करा लिया। बिना तड़क भड़क‍ वाली उनकी इस शादी की चर्चा अब पूरे जनपद में हो रही है।

यह भी पढ़ें:कुदरत का करिश्‍मा: यूपी के इस शहर में कश्‍मीर कर तरह हुई जमकर बर्फबारी, फोटो व वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन

जनपद में हो रही चर्चा

शादियों में धूम-धड़ाका आम बात है, और अगर शादी किसी आईएएस अधिकारी की हो तो धूम-धड़ाका भी जोरदार होता है। ऐसी शादियाें के चर्चे तो पूरे जनपद में होते हैं। लेकिन बुधवार को जनपद में आईएएस अधिकारी ने ऐसे शादी की, जिसकी लोगों ने कल्‍पना भी नहीं की होगी। उनकी शादी भी एक आईआरएस अधिकारी के साथ हुई। इस शादी में न तो बैंड की गूंज सुनाई दी और न ही पटाखों का शोर हुआ। और रिश्‍तेदारों के नाम पर दूल्हे-दुल्हन के माता-पिता, उनके वकील और चंद कुछ करीबी लोग ही मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Alert: मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के लिए दी ये बड़ी चेतावनी, पहली बार देखेंगे इतना बदलाव

कविनगर के हैं रहने वाले

हम बात कर रहे हैं आईएएस अधिकारी नवीन कुमार चंद्र की। कविनगर के रहने वाले नवीन 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उनके पिता रामदेव गाजियाबाद में सेतु निगम में अकाउंटेंट और मां स्वर्णलता टीचर हैं। नवीन की शादी राजस्थान के गांव सुजानगढ़ की रहने वाली रंजना कुमारी से हुई है। रंजना 2017 बैच की आईआरएस अधिकारी हैं। इस समय दोनों मसूरी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं। जल्द ही उनको पहली पोस्टिंग भी मिल जाएगी। दोनों ने शादी में फिजूलखर्ची न करके लोगों को एक संदेश देने का फैसला लिया था। इस वजह से उन्‍होंने सादगी से शादी की।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस हार्इकमान ने यूपी में खेला ये बड़ा दांव, एेसा नहीं हुआ था अब तक, जानकार हो जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

शादी का कराया रजिस्‍ट्रेशन

इसके लिए उनके परिजनों की भी मंजूरी मिली। इसके बाद बुधवार दोपहर आईएसएस नवीन और आईआरएस रंजना परिजनों के साथ सदर तहसील पहुंचे। वहां उन्होंने सब-रजिस्ट्रार प्रथम रविंद्र मेहता के ऑफिस में शादी का रजिस्‍ट्रेशन कराया। शादियों में फिजूलखर्ची रोकने का संदेश देने के लिए ही नवीन ने इस तरह से कोर्ट मैरिज की। उनका मामना है क‍ि शादी में फिजूल के खर्चे से लड़की के परिवार पर बोझ पड़ता है। साथ ही पैसे की भी बर्बादी होती है। इस पैसे से वह जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: NOIDA के मेट्रो अस्पताल में लगी भीषण आग, वीडियो में मरीजों की हालत देखकर कांप उठेंगे आप

बिना दान-दहेज के की शादी

वहीं, नवीन के पिता रामदेव का कहना है क‍ि बेटे के आईएएस अधिकारी बनने के बाद ही उनके पास रिश्‍ते आने लगे थे। लोग पांच-पांच करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार थे लेकिन बेटे की सह‍मति से उन्‍होंने बिना दान-दहेज के सादगी से शादी की।