
divorce
गाजियाबाद। पुलिस थानों में अक्सर चोरी, डकैती व लूटपाट आदि के मामले आते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के इस थाने में रोजाना तीन-चार पारिवारिक मतभेद के केस भी आते हैं। इनमें से भी ज्यादातर पति और पत्नी में नोंकझोक के हाेते हैं।
हाईप्रोफाइल लोगों का है बसेरा
हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने की। इस थाना क्षेत्र में जनपद के पॉश एरिया इंदिरापुरम, वसुंधरा, वैशाली और कौशांबी आते हैं। यहां पर हाईप्रोफाइल लोगों का बसेरा है। जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम थाने में रोज पति और पत्नी के बीच झगड़ों के तीन-चार मामले आते हैं। इनमें से कई केस में पुलिस दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराकर समझौता कर देती है। जबकि कुछ में मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है।
10 मामलों में हुआ केस दर्ज
इंदिरापुरम थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह का कहना है कि थाने में आने वाले ज्यादातर पति और पत्नी वर्किंग होते हैं। इनमें बिजनसमैन, डॉक्टर, इंजीनियर, फैशन डिजाइनर और पायलट आदि होते हैं। 15 दिन में थाने में पति और पत्नी के बीच विवाद से जुड़ी 34 शिकायतें आई हैं। थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि करीब 10 मामलों में केस दर्ज हुए हैं। जनपद के अन्य थाना क्षेत्रों में इस तरह के मामले कम आते हैं।
ये हैं वजह
उन्होंने बताया कि जयादातर विवादों की वजह पत्नी को घर का काम न आना, ऑफिस से पति का लेट होना, बच्चों की देखभाल न करना या पति या पत्नी के चरत्रि पर शक करना होता है। इसके अलावा कई महिलाएं अपने सास-ससुर के साथ नहीं रहना चाहती हैं। इस तरह के अधिकतर मामलाें में काउंसलिंग के जरिए केस सुलझाने की कोशिश होती है। अगर समझौता नहीं होता है तो केस दर्ज कर लिया जाता है।
Updated on:
06 Aug 2019 12:01 pm
Published on:
06 Aug 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
