
गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक जिम में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां जिम में मैनेजर के रूप में काम करने वाली युवती ने जिम के मालिक पर ही उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराई है, हालाकि आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।
गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में एक बड़ा जिम है, जहां पर बड़ी संख्या में युवक-युवती अपनी सेहत को सही रखने के उद्देश्य से जिम करने आते हैं। वहीं पर एक युवती मैनेजर के पद पर कार्य करती है। एकाएक शुक्रवार की देर शाम युवती थाना सिहानी गेट पहुंची और उसने अपने ही जिम के मालिक पर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया। इसकी तहरीर भी थाना सिहानी गेट पुलिस को सौंप दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल जिम का मालिक फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Updated on:
24 Aug 2019 09:25 am
Published on:
24 Aug 2019 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
