23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिम की मैनेजर ने जिम मालिक पर ही लगाया दुष्कर्म का आरोप

जिम मैनेजर पर युवती ने लगाया रेप का आरोप युवती ने पुलिस में दर्ज कराया केस पुलिस फरार आरोपी की कर रही तलाश

less than 1 minute read
Google source verification
gym3.jpg

गाजियाबाद। गाजियाबाद के एक जिम में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां जिम में मैनेजर के रूप में काम करने वाली युवती ने जिम के मालिक पर ही उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। युवती ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराई है, हालाकि आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है।

गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट इलाके में एक बड़ा जिम है, जहां पर बड़ी संख्या में युवक-युवती अपनी सेहत को सही रखने के उद्देश्य से जिम करने आते हैं। वहीं पर एक युवती मैनेजर के पद पर कार्य करती है। एकाएक शुक्रवार की देर शाम युवती थाना सिहानी गेट पहुंची और उसने अपने ही जिम के मालिक पर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया। इसकी तहरीर भी थाना सिहानी गेट पुलिस को सौंप दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :BIG NEWS: 4 लाख 57 हजार चुका कर नवनियुक्त पुलिस कॉन्सटेबल ने दिया इस्तीफा, जानें क्या मामला

उधर इस पूरे मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए उसका मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल जिम का मालिक फरार है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : लापता हुए बीजेपी नेता गाजियाबाद से बदहवास हालत में मिले, पुलिस कर रही पूछताछ