11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलाश मानसरोवर भवन को बनाया गया 140 बेड का अस्थाई कोविड-19 सेंटर

इंदिरापुरम स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP CM Yogi Adityanath के ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर भवन Kailash Mansarovar Bhavan को बनाया गया 140 बेड का अस्थाई कोविड-19 वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।

2 min read
Google source verification
img_20210509_184432.jpg

Kailash Mansarovar Bhavan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद( ghazibad ) कोविड-19 (Corona virus ) संक्रमित जिन मरीजों अस्पताों में बेड नहीं मिल रहे उनके लिए राहतभरी खबर है। नगर निगम ने इंदिरापुरम स्थित योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) के ड्रीम प्रोजेक्ट कैलाश मानसरोवर केंद्र (Kailash Mansarovar Bhavan ) को 140 बेड का अस्थाई कोविड-19 आइसोलेशन चिकित्सालय बना दिया है। ऐसे लोग अब इस आइसोलेशन भवन का लाभ ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों के लिए खुलेगा पोस्ट कोविड अस्पताल

कोविड-19 अधिकारी ने बताया जिन व्यक्ति का ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे रहता है, उन्हें एडमिट किया जाएगा। बैकअप के तौर पर कई ऑक्सीजन सिलेंडर रखे जाएंगे। बहुत से लोग अपने घर पर ही आइसोलेशन में हैं उनके यहां पर व्यवस्था नहीं है। इस आइसोलेशन अस्पताल में रोशनी एनजीओ का भी सहयोग रहेगा और अब यह आइसोलेशन अस्पताल नगर निगम के माध्यम से चालू किया जा रहा है। इस आइसोलेशन अस्पताल में भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और इसका लाभ बड़ी संख्या में लोग ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: 150 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे पराग डेयरी के प्लांट में लगी आग

यानी साफ है कि अगर घर पर अपना इलाज करा रहे हैं लेकिन आपकी हालत ठीक नहीं है और आपकाे ऐसा लगता है कि संस्थागत इलाज की आवश्यकता है ताे आप यह आइसोलेशन भवन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। जिन लोगों को बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं उनके लिए भी यह उपयोगी साबित होगा। सोमवार से इस वार्ड के शुरू हाेने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: जब डॉक्टर ने आईसीयू वार्ड में ही केक मंगवाकर मनवाई शादी की सालगिरह ताे खुशी से भर आई कोरोना मरीज की आखें

यह भी पढ़ें: सांसद आजम खान की तबियत बिगड़ी जेल से लखनऊ मेदांता अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए अफसर

यह भी पढ़ें: मदर्स-डे पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़: अस्पताल के बाहर बेबस खड़ा रहा बेटा और तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग