
Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा के चलते आज 20 जुलाई रात 12 बजे से दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे-58 वनवे हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इसके बाद एक तरफ कांवड़ियों के जत्थे चलेंगे तो दूसरी तरफ सिर्फ हल्के वाहन ही फर्राटा भर सकेंगे, क्योंकि भारी वाहनों के चलने पर पहले से ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। कांवड़ यात्रा के नोएडा अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव और मेरठ के एसपी ट्रैफिक का कहना है कि एनएच-58 पर कांवड़ यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसलिए अब इसे 20 जुलाई आधी रात से वनवे कर दिया जाएगा, ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो।
ज्ञात हो कि दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे-58 से रोजाना तीन राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लाखों वाहन होकर गुजरते हैं। दिल्ली से होते हुए ये हाईवे गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर होते हुए उत्तराखंड के रुड़की, हरिद्वार और देहरादून को जोड़ता है। कांवड़ यात्रा के चलते इस हाईवे पर पहले ही भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। वहीं अब वनवे व्यवस्था लागू हो जाएगी। एक लेन पर सिर्फ कांवड़ यात्री चलेंगे तो दूसरे पर सिर्फ हल्के वाहन ही चल सकेंगे।
भारी वाहन के लिए रूट प्लान
बता दें कि दिल्ली से मुजफ्फरनगर-सहारनपुर तक के वाहनों को गाजियाबाद से हापुड़, किठौर होते हुए मीरापुर, बिजनौर के रास्ते देहरादून भेजा जा रहा है। पुलिस चौकी साइलो हापुड़ की तरफ से आने वाले पर खरखौदा और मेरठ जाने पर प्रतिबंध है। वहीं हरिद्वार, सहारनपुर-मुजफ्फरनगर से गाजियाबाद-नोएडा और दिल्ली जाने वाले वाहनों को मीरापुर, मवाना, परीक्षितगढ़ से हापुड़ बाइपास से भेजा जा रहा है।
रोडवेज बसों के लिए अलग रूट
वहीं, देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर से चलकर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ जाने वाली रोडवेज बसें मवाना से गंगानगर, किला रोड और जेल चुंगी से विश्वविद्यालय रोड से सोहरागेट बस अड्डा जा सकेंगी। इसके बाद हापुड़ रोड से होते हुए बुलंदशहर, गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली जा सकेंगी।
Published on:
20 Jul 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
