
Kartik vasudev murder case : कार्तिक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कनाडा पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं परिजन।
Kartik vasudev murder case : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद रहने वाले 21 वर्षीय छात्र कार्तिक वासुदेव की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्तिक की हत्या का खुलासा किया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 8.30 बजे की गई। लेकिन, पुलिस ने जिस तरह से केस का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे कार्तिक के परिजन संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी पुलिस को आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि कार्तिक मेट्रो स्टेशन के ठीक सामने था। इसी बीच रिचर्ड ने उसे रोका और गोलियां दाग दीं। कार्तिक के परिजनों का कहना है कि भले ही पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन कार्तिक की हत्या करने की वजह साफ नहीं बताई है। इसलिए वह इस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं।
पिता जितेश वासुदेव ने बताया कि बेटा कार्तिक वासुदेव कनाडा के टोरंटो में एमबीए की पढ़ाई करने गया था, जिसकी मेट्रो स्टेशन के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें इसकी जानकारी कार्तिक के अन्य साथियों और कनाडा पुलिस से मिली तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में कनाडा पुलिस ने कार्तिक के हत्यारे को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कनाडा पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी 39 वर्षीय रिचर्ड एडविन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके घर से एक दर्जन से भी ज्यादा स्वचालित हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।
शुक्रवार को अंतिम संस्कार के बाद पिता जाएंगे कनाडा
उनका आरोप है कि जब पुलिस को इतनी भारी मात्रा में अवैध हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ है तो आखिर पहले से ही उसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया। बहरहाल कार्तिक के परिजन कार्तिक की याद कर फूट-फूट कर रो रहे हैं। उनका कहना है कि अभी कनाडा जाने का वीजा उन्हें और उनके दूसरे बेटे को मिला है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कार्तिक का शव गाजियाबाद आएगा। उसका अंतिम संस्कार करने के बाद वह कनाडा जाएंगे और वहां जाकर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिए जाने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह वहां की सरकार से भी गुजारिश करेंगे। साथ ही कोर्ट में भी वह हत्यारोपी को सख्त सजा दिलाने की अपील करेंगे।
हत्या के बाद कैसे खुला घूम रहा था हत्यारा?
गाजियाबाद के हर की जुबान पर केवल यही बात थी कि आखिर पुलिस को कार्तिक की हत्या की वजह मालूम करनी चाहिए और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्तिक के अलावा आरोपी एक अन्य शख्स की भी हत्या करके भी खुला कैसे घूम रहा था। आखिर पुलिस क्या कर रही थी।
Published on:
13 Apr 2022 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
