गाजियाबाद. खोड़ा पुलिस ने पिछले काफी समय से वांछित चल रहे 15 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस पर पहले भी दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की मानें तो यह बदमाश इंदिरापुरम इलाके में लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करता था। हाल में ही वह कुछ पुराने मामलों में जेल में बंद था और थाना इंदिरापुरम मैं इस पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज था। यह जेल से आने के बाद फरार चल रहा था। पुलिस को इसकी पिछले काफी समय से तलाश थी, लेकिन थाना खोड़ा पुलिस को इसे गिरफ्तार किए जाने में कामयाबी हासिल की है।
इस पूरे मामले में एएसपी रवि कुमार ने बताया कि थाना खोड़ा पुलिस ने 15 हजार के इनामी आबिद नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो कि इंदिरापुरम इलाके में लूट और ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था और यह पुराने अपराधिक मामलों में जेल में बंद था। जेल से छूटने के बाद यह फरार चल रहा था। उधर इंदिरापुरम थाने में भी इसके ऊपर गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था, जिसकी विवेचना थाना खोड़ा इंस्पेक्टर स्वयं कर रहे थे।
पार्क में पेड़ से लटका मिला युवक शव, परिवार में मची चीख-पुकार, देखें वीडियो-