
Kumar Vishwas Death Threat: कवि हाल ही में कवि कुमार विश्वास को जान से मारने देने की धमकी मिली है। इस मामले में उनके मैनेजर ने गाजियाबाद में FIR दर्ज की है।
कुमार विश्वास के मैनेजर ने गाजियाबाद में FIR दर्ज की है। मैनेजर ने बताया कि उन्हें फोन करके किसी ने डॉ कुमार विश्वास को धमकी दी और बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहित (बीएनएस) 2023 की धारा 351 (4) के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।
मैनेजर ने जानकारी दी कि कॉल करने वाले ने व्यक्ति ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया और धमकियां भी दीं हैं। इस दौरान कुमार विश्वास सिंगापुर में राम कथा कर रहे थे। डॉ कुमार विश्वास ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा- "जैसे इन जैसे खर-दूषणों के धमकाने से देश “राघवेंद्र राम का गुणगान” सुनना बंद कर देगा और हम करना “सीताराम चरित अति पावन। मधुर सरस अरु अति मनभावन। पुनि पुनि कितनेहू सुनत सुनाये। हिय की प्यास बुझत न बुझाए।”
Updated on:
08 Sept 2024 09:51 pm
Published on:
08 Sept 2024 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
