30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG : अचानक थम गई लिफ्ट में 45 मिनट तक फंसी रही सात वर्षीय बच्ची

lift Suddenly stopped in Ghazibad बच्ची ने नहीं हारी हिम्मत लगाती रही मदद की गुहार लिफ्ट के पास से गुजरे एक व्यक्ति काे सुनाई दी आवाज

2 min read
Google source verification
वाचमैन की लापरवाही से लिफ्ट में फंसे रहे दंपती

lift

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) थाना सिहानी गेट इलाके की राज नगर एक्सटेंशन कॉलोनी एक सोसाइटी की लिफ्ट में सात वर्षीय बच्ची करीब 45 मिनट तक फंसी रही। बच्ची के चीखने की आवाज जब आसपास के लोगों ने सुनी तो मेंटेनेंस विभाग के लोगों को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद से बच्ची दहशत में है।

यह भी पढ़ें: अगर नहीं बना है वोटिंग कार्ड या कराना है कोई संशोधन तो 28 नवंबर है सही दिन, जानिये क्यों

गाजियाबाद ( ghazibad ) की इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है। बच्ची के परिजनों ने थाना सिहानी गेट में बिल्डर और मेंटेनेंस कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। बच्ची के लिए लिफ्ट में बंद हो जाना काफी दुखदायक रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ग़ाज़ियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र की देविका स्काईपर्स सोसायटी में सात बर्षीय बच्ची आन्या अपने परिवार के साथ टॉवर 2 की 11वी मंजिल पर रहती है । बच्ची के पिता विशाल सिंह ने बताया कि बच्ची ग्राउंड फ्लोर पर खेलने के लिए निकली थी। जब वह ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची तो लिफ्ट अचानक खराब हो गई। करीब 45 मिनट तक बच्ची लिफ्ट में अंदर फँसी रही।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम बोले- फिर से लगाया जा सकता है लॉकडाउन

बच्ची ने लिफ्ट का अलार्म भी बजाया जो नही बजा। बच्ची देर तक लिफ्ट के खुलने का इंतजार करती रही और मदद के लिए अंदर ही आवाजे लगाती रही। काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह बच्ची ने लिफ्ट को खींच कर थोड़ा खोला और वहां से गुजर रहे एक पड़ोसी से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी जिसके बाद पड़ोसी ने बच्ची के लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी सोसायटी के निवासियों और मेनटेनेंस स्टाफ को दी। इस तरह करीब 45 मिनट बाद बच्ची को बाहर निकाला जा सका।