
गाजियाबाद।सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी (प्रिवेंशन ऑफ़ एट्रोसिटीज़) प्रभाव को शून्य करने के विरोध समाज के लोगों की तरफ से भारत बंद का आह्वान किया गया है। गाजियाबाद में आज अनुसूचित जाति के लोगों एकजुट होकर गाजियाबाद में उग्र प्रदर्शन कर रहे है। लोनी में मुख्य मार्गो पर जाम लगाकर ट्रैफिक को प्रभावित किया गया। वहीं गाजियाबाद में गऊशाला फाटक के पास में ट्रेन रोकी गई। फाटक पर करीब घंटे भर तक विरोध जारी रहा। इसकी वजह से कई ट्रेन लेट हो गई। कई वाहनों समेत बस में भी प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है।
ट्रेन रोकने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आरपीएफ के इंस्पेक्टर भी हुए घायल
पुलिस ने ट्रेन के रोके जाने पर लाठी चार्ज करके भीड़ को तितर बितर किया। इसमें कई लोगों समेत आरपीएफ के इंस्पेक्टर को भी चोटे आई है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। उधर बड़ी संख्या में एससी एसटी समाज के लोग अलग अलग जगहों से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट की तरफ पहुंच रहे है। उग्र लोग पुलिस से लेकर बसो में सवार लोगों को भी चोट पहुंचाने से नहीं बच रहे है।
इस वजह से प्रदर्शन कर रहे दलित समुदाय के लोग
दरअसल कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताई थी। इसके तहत मामलों में तुरंत गिरफ्तारी की जगह शुरुआती जांच की बात कहीं थी। अपने एक आदेश में जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की खंडपीठ ने कहा था कि सात दिनों के भीतर शुरुआती जांच जरूर पूरी हो जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के इस फ़ैसले के विरोध में अनुसूचित और पिछड़ी जाति दलित समाज के लोगों ने सोमवार को देश बंद का आहवान करके फैसले के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने की कोशिश की है। गाजियाबाद में इसकों लेकर समाज के लोगों की तरफ से आक्रमक आंदोलन किया जा रहा है।
ट्रेन से लेकर चौराहों पर बसों को रोक की तोड़फोड़ लगाया जाम
दलित समाज के लोगों ने लोनी में दिल्ली के पास जाम लगाया तो गउशाला फाटक पर ट्रेन रोक कर अपना विरोध जताया। वहीं कुछ लोगों की तरफ से भोपुरा से लेकर पुराना बस अड्डा और मोरटा से लेकर पुराना बस अड्डा तक पैदल मार्च निकाला जा रहा है। इसकी वजह से शहर भऱ में जाम की स्थिति बन गई है। बहर हाल पूरे मामले को लेकर एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि शहर की शांति को किसी भी सूरत में भंग नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई सरकारी कामों में बाधा डालने की कोशिश करेंगा, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
Published on:
02 Apr 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
