11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौलाना मदनी के ‘इस्लाम पसंद नहीं तो मुल्क छोड़ों’ वाले बयान पर महंत नारायण गिरी ने लगाई लताड़, बोले…

Mahant Narayan Giri attack on Maulana Madani: महंत नारायण गिरी जी ने कहा कि वह प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से यह मांग करते हैं कि इस तरह की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि आगे से कोई भी इस तरह के भड़काऊ भाषण या बयानबाजी नहीं करे।

2 min read
Google source verification
मौलाना मदनी के 'इस्लाम पसंद नहीं तो मुल्क छोड़ों' वाले बयान पर महंत नारायण गिरी ने लगाई लताड़, बोले...

देवबंद में जमीयत के अधिवेशन में मौलाना मदनी द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद से देशभर के साधु-संतों में बेहद गुस्सा भरा हुआ है। जिसके चलते गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी जी महाराज ने मदनी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से गैर जिम्मेदाराना बयान मदनी ने दिया है। वह बेहद गलत है। क्योंकि मदनी ने कहा कि जिसे उनका धर्म पसंद नहीं है। वह मुल्क छोड़कर जा सकता है। इस बात पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए महंत नारायण गिरी ने कहा कि मदनी के बयान से जहां एक तरफ हिंदू धर्म को मानने वाले लोग बेहद नाराज हैं। वहीं दूसरी तरफ साधु-संतों में भी बेहद नाराजगी भरी हुई है।

ये भी पढ़ें: मकान और नौकरी का लालच देकर करवाया जा रहा था धर्म परिवर्तन, पोल खुली तो जानें क्या हुआ

भारत सनातनी लोगों का

महंत नारायण गिरी जी महाराज ने कहा कि जिस तरह से वह अपने धर्म के बारे में कानून को ताक पर रखकर लोगों को बता रहे हैं। कि वह शरीयत के हिसाब से ही चलेंगे और जिसे उनका धर्म पसंद नहीं है। वह मुल्क छोड़कर जा सकता है। महंत नारायण गिरी जी ने कहा कि भारत सनातनी लोगों का है जिन्होंने सभी का सम्मान किया है और भारत में सभी को रहने का अधिकार है और भारत के रहने वाले लोगों ने हमेशा सभी का सम्मान किया है। जिस तरह से मदनी ने यह बयान दिया है, वह दुष्टता पूर्ण है और इस तरह की बयानबाजी से भय का वातावरण बनता है। देश के तमाम मुसलमानों में वह भय का वातावरण बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: गरीब किसानों को यूपी सरकार का तोहफा, सूरज की तपिश से बचने के लिए बनवाए गए खास कोल्ड स्टोर

ऐसी बयानबाजी करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

महंत नारायण गिरी जी ने कहा कि वह प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से यह मांग करते हैं कि इस तरह की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई साधु संत किसी तरह की बयानबाजी करता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है। इसलिए इनके खिलाफ भी बेहद सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि आगे से कोई भी इस तरह के भड़काऊ भाषण या बयानबाजी नहीं करे।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग