
बीजेपी इन दो केंद्रीय मंत्री पर खेला बड़ा दाव, आज शाम को जारी होंगे टिकट
गाजियाबाद। पश्चिमी यूपी के कई शहरों में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की घोषणी करेगी। जिसके लिए कार्यकर्ता और विरोधी दलों के अलावा जनता भी प्रत्याशियों के नाम को लेकर उत्सुक है। जिस पर आज शाम तक बीजेपी मुहर लगाएगी।
विरोध के बाद भी दावेदार हो सकते हैं वीके सिंह-
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार कई नेताओं के टिकट कटेंगे तो कई पार्टी कई सीटों पर बाहरी को उतार सकती है। इसमें पश्चिमी यूपी की गाजियाबाद सीट और नोएडा भी शामिल है। सूत्रों के हवाले से खबर ये भी रही कि गाजियाबाद के चार विधायकों और मेयर ने पार्टी हाईकमान से वीके सिंह को ना कह दिया था। हालाकि उन्होंने ये भी कहा कि वो बाहरी को भी समर्थन नहीं करेंगे। लेकिन अब टिकट में देरी के बाद सूत्रों के हवाले से खबर है कि गाजियाबाद में एक बार फिर पार्टी मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पर दाव खेलेगी। वैसे इससे पहले खबर आ रही थी कि बीजेपी विधायक संगीत सोम ने भी गाजियाबाद से टिकट की मांग की थी।
महेश शर्मी पर भी बीजेपी का दाव-
वहीं नोएडा की बात करें तो सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का नोएडा से टिकट की जगह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार वो चुनाव अलवर से लड़ सकते हैं। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज शाम जारी होने वाली लिस्ट में एक बार फिर महेश शर्मा को नोएडा से ही टिकट दिया जा सकता है। आपको बता दें कि हाल ही में नोएडा में भी महेश शर्मा के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि नोएडा में बीजेपी किसी और को टिकट दे सकती है।
आपको बता दें कि गठबंधन और कांग्रेस की ओर से पहले ही प्रत्याशी घोषित किए जा चुके हैं। पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 18 मार्च से ही नामांकन शुरू हो गए हैं। वहीं एक बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि संगठन किसी भी टिकट दे वो परिवार का हिस्सा है और सभी कार्यकर्ता पूरे निष्ठा से उसके समर्थन में खड़े रहेंगे।
Updated on:
19 Mar 2019 12:43 pm
Published on:
19 Mar 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
