26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ghaziabad : शादी समारोह में थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी हिरासत में

गाजियाबाद में एक बार फिर तंदूरी रोटी पर थूक लगाकर शादी समारोह में परोसने का मामला सामने आया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।

2 min read
Google source verification
making-tandoori-roti-by-spitting-in-marriage-ceremony-video-viral.jpg

Ghaziabad : शादी समारोह में थूक लगाकर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो वायरल, आरोपी हिरासत में।

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक बार फिर तंदूरी रोटी पर थूक लगाकर परोसने का मामला सामने आया है। एक शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी बनाने वाला शख्स थूक-थूक कर रोटी बना रहा था। यह देख किसी शख्स ने वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बता दें कि गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी बनाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गांव दौसा बंजारपुर और मुरादनगर में एक फार्म हाउस पर थूक लगाकर नान बनाने के वीडियो सामने आ चुके हैं। फिलहाल ताजा मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।

दरअसल, मामला मोदीनगर में सारा मार्ग स्थित गोविन्दपुरी कॉलोनी में शादी समारोह का है। एक तरफ लोग शादी का जश्न मना रहे थे। वहीं दूसरी तरफ खाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच तंदूरी रोटी बनाने वाला एक शख्स रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूक लगाता हुआ नजर आया। इसी दौरान मौजूद किसी शख्स ने उसकी वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। लेकिन, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़ें- धार्मिक स्थलों को नोटिस के बाद, 18 डीजे वाहन जब्त, शादी छोड़ दूल्हा पहुंचा थाने

आरोपी ने दी ये सफाई

बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो दिन पहले का है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी सफाई देते हुए बताया कि वह झुककर रोटी बना रहा था। इसलिए ऐसा लग रहा था। उसका कहना है कि थूक लगाकर रोटी नहीं बनाई है। हालांकि हम वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। इस बारे में कार्यवाहक थाना प्रभारी पीके उपाध्याय का कहना है कि वीडियो के आधार पर युवक को हिरासत में लिया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- सरकारी आवास में वर्दी में मिला महिला दरोगा का शव, पिता बोले बहादुर बेटी नहीं कर सकती आत्महत्या

पहले भी सामने आ चुके हैं दो मामले

बता दें कि डेढ़ साल पहले ही गांव दौसा बंजारपुर से भी नान की लोई पर थूक लगाने का वीडियो सामने में आया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया था। इसके बाद साल भर पहले मुरादनगर में भी रावली रोड स्थित एक फार्म हाउस पर थूक लगाकर नान बनाने का वीडियो सामने आया था। सरकार को इस पर कड़े कानून बनाने की जरूरत है। लोगों की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।