
किताबों के गोदाम में अचानक लगी एेसी भीषण आग, देखकर मची भगदड़- देखें वीडियो
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में गुरुवार की सुबह अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई। जब वहां स्थित एक किताबों के गोदाम में भीषण आग लग गई ।जैसे ही लोगों ने गोदाम में आग लगते हुए देखा तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस द्वारा गोदाम में कार्य कर रहे, कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया है । आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
सुबह के समय अचानक लगी आग से मचा गया हड़कंप
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके में एक किताबों का बड़ा गोदाम है। जहां पर गुरुवार की सुबह अचानक ही शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। कागज होने के कारण आग ने देखते ही देखते गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि वहां पर मौजूद सभी कर्मचारी समय रहते बाहर आ गए। हालांकि शुरुआती दौर में आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी की पूरे गोदाम उनको अपनी चपेट में ले लिया। जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला।
दमकल ने कर्इ घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस सूचना पर दमकल विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फायर सर्विस अधिकारी ने बताया कि यहां एक किताबों का गोदाम है ।जहां पर लाखों का माल रखा हुआ था। पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यहां से किताबों की सप्लाई होती है। गुरुवार की सुबह दमकल विभाग को सूचना मिली कि किताबों के गोदाम में भीषण आग लग गई है। जिसके आधार पर तत्काल प्रभाव से शुरुआती दौर में दमकल विभाग की 2 गाड़ियों को भेजा गया, लेकिन हालात देखते हुए दमकल विभाग की 4 गाड़ियां और मंगाई गई। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
Published on:
27 Jun 2019 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
