
हाद्से के बाद राहत कार्य करती टीम
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद ( ghazibad news ) मुरादनगर में हुए हाद्से में रविवार शाम तक कर 38 लाेगाें काे बाहर निकाला जा चुका था। इसके बाद भी राहत टीमें मलबे में तलाश जारी रखें हुए थी। माैके पर पहुंची डिविजनल कमिश्नर मेरठ अनिता सी मेश्राम ने कहा कि पूरी घटना की जांच शुरू कर दी गई है। दाेषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बतादें कि गाजियाबाद के मुरादनगर ( Muradnagar ) में श्मशान घाट की छत गिर गई थी। मलबे में करीब 40 लाेग दब गए थे। रविवार शाम तक मलबे से करीब 38 लाेगाें को निकाला जा चुका था। इनमें से 18 की माैत की पुष्टि हाे चुकी थी। इतनी बड़ी घटना के बाद प्रशासन ने पूरे मामले में जांच बैठा दी। आईजी मेरठ प्रवीण कुमार ने बताया कि एनडीआरएफ और डॉग स्कवायड की टीम लगी हुई है मृतकों के अवशेष तलाशें जा रहे हैं।
प्राथमिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि लिंटर का निर्माण हाल ही में अक्टूबर माह में ही किय गया था। प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। ठेकेदार और निर्माण कार्य से जुड़े अन्य लाेगाें के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
Updated on:
03 Jan 2021 07:15 pm
Published on:
03 Jan 2021 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
