
गाजियाबाद। जनपद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र इलाके में 60 वर्षीय बुजुर्ग को धारदार हथियार से वारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस (Police) को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पैसों के लेनदेन के चलते बुजुर्ग की हत्या की गई है।
गांव के शख्स पर लगाया आरोप
लोनी (Loni) थाना टीला मोड़ क्षेत्र में 60 वर्षीय महाराज की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसके बेटे अरुण कुमार ने गांव निवासी मनोज कुमार पर दो करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इस बारे में गाजियाबाद (Ghaziabad) के सीओ आरके मिश्रा ने बताया कि टीला मोड़ इलाके में रहने वाले अरुण कुमार ने पुलिस को हत्या की सूचना दी थी। उसके पिता की कुछ दबंगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तहरीर सके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Updated on:
23 Feb 2020 01:04 pm
Published on:
23 Feb 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
