
गाजियाबाद। ज्यादा खर्च और गर्लफ्रेंड के महंगे शौक पूरा करने के लिए एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने अपने भाई को ही निशाना बना लिया। आरोपी ने तीन दोस्तों संग मिलकर अपने मौसा को मैसेज कर भाई के अपहरण की धमकी देकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांग ली, लेकिन आरोपियों की इस छोटी सी चुक से पुलिस ने कुछ ही घंटों में पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, वसुंधरा सेक्टर 3 निवासी वंश मनराल पुत्र दीपक सिंह मनराल के अपहरण की धमकी वंश के पिता के मोबाइल फोन पर दी गई थी। इस दौरान फोन करने वाले शख्स द्वारा कहा गया कि उनके बेटे वंश का अपहरण कर लिया जाएगा । यदि इसे बचाना चाहते हैं तो एक एकांत स्थान पर 5 लाख रुपये की रकम पहुंचा दे। जैसे ही वंश के पिता दीपक के पास यह फोन आया तो उनके होश उड़ गये । उन्होंने आनन-फानन में मामले की जानकारी थाना इंदिरापुरम पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया।
भाई ने ही नई सीम लेकर मांगी थी फिरौती
इस मामले की तहकीकात में जुटे पुलिस अधिकारियों ने अपहरण की धमकी और फिरौती मांगने वालों की जांच शुरू की। तो पता चला कि फिरौती किसी बदमाश ने नहीं बल्कि वंश के मौसेरे भाई शिनम ने ही मांगी है। उसने फिरौती मांगने के लिए दो दिन पहले ही अपनी आईडी पर एक नया नंबर लिया था। जिसे पुलिस ने सर्विलांस की मदद से खुलासा कर आरोपी शिवम परिहार को कनावनी चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
दोस्तों संग इस वजह से बनाया था फिरौती मांगने का प्लान
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी शिवम ने फिरौती मांगने के लिए अपने साथ बीसीए में पढऩे वाले अवनीश गर्ग और हरियाणा के एक कॉलेज से बीटेक कर रहे शिवांश भगत को भी शामिल किया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कि तो आरोपियों ने बताया कि वंश के मौसेरे भाई शिवम परिहार ने दोस्तों को जानकारी दी थी कि वंश के घर कैश मौजूद है। इसी के बाद गर्लफ्रेंड के शौक और शराब खर्च समेत मौज मस्ती के लिए आरोपियों ने फिरौती वसूलने का प्लान बनाया। उसके बाद वह फोन बंद कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि इस पूरी सनसनीखेज घटना को खोले जाने और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने पर गाजियाबाद के एसएसपी द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है।
Published on:
19 Sept 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
