
करोड़ों का भुगतान नहीं किए जाने पर अंसल बिल्डर पर हुई बड़ी कार्रवाई, डायरेक्टर काट रहे अधिकारियों के चक्कर
गाजियाबाद। सुपरटेक के बाद अब अंसल बिल्डर पर भी बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसमें करोड़ों रुपये का बकाया ना जमा किए जाने पर नगर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को अंसल बिल्डर के ऑफिस को सील कर दिया। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बकाया जमा करने पर ही दफ्तर की सील खोली जाएगी।
बता दें कि अवंतिका कॉलोनी ने एसटीपी के निर्माण समेत आठ करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया नगर निगम का अंसल बिल्डर के ऊपर था। जिसके लिए नगर निगम द्वारा लगातार नोटिस भेजे जा रहे थे, लेकिन अंसल द्वारा नगर निगम का बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इस दौरान कई बार अंसल बिल्डर के मालिकों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन वह पूरी तरह विफल रही। बहरहाल, मंगलवार को नगर निगम के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अंसल बिल्डर के ऑफिस को सील कर दिया गया।
सीलिंग की कार्रवाई के बाद अंसल डेवलपर्स के मालिक करुण अंसल डायरेक्टर समेत कई अधिकारी के साथ नगर आयुक्त रमेश चंद गर्ग से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऑफिस की सील खोलने पर वार्ता की। वहीं नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने साफ तौर पर कहा कि 8.27 करोड़ रुपये में से कम से कम 50% रकम जब तक वह जमा नहीं कराते तब तक ऑफिस की सील नहीं खोली जाएगी।
Published on:
22 May 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
