2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करोड़ों का भुगतान नहीं किए जाने पर अंसल बिल्डर पर हुई बड़ी कार्रवाई, डायरेक्टर काट रहे अधिकारियों के चक्कर

-कई बार अंसल बिल्डर के मालिकों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन वह पूरी तरह विफल रही -मंगलवार को नगर निगम के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अंसल बिल्डर के ऑफिस को सील कर दिया गया

less than 1 minute read
Google source verification
demo

करोड़ों का भुगतान नहीं किए जाने पर अंसल बिल्डर पर हुई बड़ी कार्रवाई, डायरेक्टर काट रहे अधिकारियों के चक्कर

गाजियाबाद। सुपरटेक के बाद अब अंसल बिल्डर पर भी बड़ी कार्रवाई हुई है। जिसमें करोड़ों रुपये का बकाया ना जमा किए जाने पर नगर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को अंसल बिल्डर के ऑफिस को सील कर दिया। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि बकाया जमा करने पर ही दफ्तर की सील खोली जाएगी।

यह भी पढ़ें : EVM की रखवाली में विपक्ष के 'चौकीदार'डटे...टेंट-तंबू और खाना-पानी लेकर शिफ्ट में कर रहे निगरानी

बता दें कि अवंतिका कॉलोनी ने एसटीपी के निर्माण समेत आठ करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया नगर निगम का अंसल बिल्डर के ऊपर था। जिसके लिए नगर निगम द्वारा लगातार नोटिस भेजे जा रहे थे, लेकिन अंसल द्वारा नगर निगम का बकाया का भुगतान नहीं किया जा रहा था। इस दौरान कई बार अंसल बिल्डर के मालिकों और नगर निगम के अधिकारियों के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन वह पूरी तरह विफल रही। बहरहाल, मंगलवार को नगर निगम के आला अधिकारियों की मौजूदगी में अंसल बिल्डर के ऑफिस को सील कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी देने वालों को पुलिस ने 8 दिन के रिमांड पर लिया- देखें वीडियो

सीलिंग की कार्रवाई के बाद अंसल डेवलपर्स के मालिक करुण अंसल डायरेक्टर समेत कई अधिकारी के साथ नगर आयुक्त रमेश चंद गर्ग से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऑफिस की सील खोलने पर वार्ता की। वहीं नगर आयुक्त दिनेश चंद्र ने साफ तौर पर कहा कि 8.27 करोड़ रुपये में से कम से कम 50% रकम जब तक वह जमा नहीं कराते तब तक ऑफिस की सील नहीं खोली जाएगी।