
One accused of interstate gang stealing luxury car arrested in Ghaziabad
गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने लग्जरी कारों की चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की लग्जरी कार बरामद की हैं। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध के निर्देशन में क्राइम ब्रांच जनपद गाजियाबाद को विशेष निर्देश दिए गए। जिसके तहत क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी।
एक अभियुक्त मौके से फरार
एसपी के मुतबिक, गाजियाबाद एनसीआर क्षेत्र में वाहनों की चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग के कुछ सदस्य फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की गाड़ी से वाहनों की चोरी करने की नियत से नेशनल हाईवे-9 पर विजयनगर जल निगम की तरफ से आने वाले हैं। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से जल निगम चौकी की दिशा में सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान एक कार आती दिखाई दी। जिसे पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया, तो उसे रोकने का इशारा किया। लेकिन कुछ ही दूरी पर कार को पुलिसकर्मियों ने घेरकर रोक लिया। इस दौरान कार में बैठा एक अभियुक्त कार से उतर कर भाग खड़ा हुआ। जबकि दूसरे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त ने किया ये खुलासा
पकड़े गए अभियुक्त से गहन पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम योगेश उर्फ राजू पुत्र खड़क बहादुर सिंह थाना रानीपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड बताया। पुलिस की जांच में पता चला कि पकड़ा गया अभियुक्त पहले कविनगर थाने से वंचित चल रहा है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त ने पूछताछ ने बताया कि वह इरफान गैंग का सदस्य है। जोकि गाजियाबाद, दिल्ली और आसपास के जिलों में चार पहिया गाड़ियों की चोरी करता है। गाड़ी चोरी करने के बाद नंबर प्लेट बदलकर उन्हें कुछ समय के लिए किसी सुनसान जगह पर रखा जाता है और समय-समय पर उनकी साफ सफाई करते हुए उनका स्थान बदल दिया जाता है। जब मामला शांत हो जाता है तो उन्हें दूरदराज के इलाके में दिया जाता है।
पकड़ा गया अभियुक्त संचालक
अभियुक्त योगेश ने बताया कि इरफान के जेल जाने के बाद गैंग का संचालन वह खुद कर रहा है। जब्त की गई डिजायर कार भी चोरी की है जिससे वह दूसरी गाड़ी चोरी करने जा रहे थे। अभियुक्त ने बताया कि चोरी कर गाड़ी को चांदमारी मैदान विजय नगर में खड़ी करने की योजना बनाई थी। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अभी उसने बताया कि वह खुद एवं उसका साथ सरताज पुत्र मोहम्मद निवास में जो कि मेरठ का रहने वाला है, दोनों ने मिलकर गाड़ी चुराई और उस पर से चेसिस नंबर बदल कर विजयनगर इलाके के चांदमारी पर रखी हुई है।
चोरी की अन्य गाड़ी भी बरामद
उधर, अभियुक्त के बताने के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को चोरी की तीन अन्य गाड़ी भी बरामद हो गई हैं। उसने बताया कि वह अपने शौक में पारिवारिक जरूरत पूरी करने के लिए भी वाहन चोरी या करते हैं। एसपी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी इनका अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। साथ ही अभी यह भी जानकारी की जा रही है कि इन लोगों ने कहां-कहां से गाड़ियों को चोरी किया है। फिलहाल पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Published on:
06 Oct 2022 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
