
गाजियाबाद। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी एनएमआरसी के सेक्टर 81 में स्थित मेट्रो स्टेशन पर तैनात 49 वीं वाहिनी पीएसी के जवान ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जिसने खोए हुए पर्स को यात्री का पता ढूंढकर उस तक वापस पहुंचाया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए 49 वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्ध नगर के प्लाटून कमांडर सब इंस्पेक्टर अमित कुमार (प्रभारी इंटेलिजेंस टीम) द्वारा बताया गया कि शुक्रवार को एनएमआरसी के सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर जसवंत सिंह नाम का एक पीएसी का जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात था। उसी दौरान मुख्य आरक्षी जसवंत सिंह को स्टेशन पर एक पर्स पड़ा हुआ मिला। जिसके अंदर 770 रुपए और यात्री का पैन कार्ड व आधार कार्ड के अलावा एक सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी और एक जोड़ा सोने के कुंडल मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : मेले में सुरक्षा को लेकर डीएम ने दिए पुलिस को ये निर्देश
उन्होंने बताया कि जवान जसवंत सिंह द्वारा यह सूचना ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को दी गई। जिसके बाद ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर द्वारा अन्य सभी स्टेशन पर इसकी सूचना फ्लैश कराई गई और पर्स के अंदर मौजूद यात्री के आधार कार्ड पर लिखे नाम और पते के अनुसार उस यात्री को तलाश किया गया। पता चला कि यह पर्स सर्वेश चंद्रा पुत्र दफेदार चंद्रा निवासी फिरोजपुर का है। जिसके बाद उसे बताया गया कि उसका पर्स इस वक्त ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर पर मौजूद है। वह यहां आकर प्राप्त कर सकता है।
जैसे ही यह सूचना उस यात्री को मिली तो उसका खुशी का ठिकाना नहीं रहा और वह सूचना के आधार पर ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर पहुंचा। जहां पर उस यात्री की पहचान करते हुए ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर द्वारा यात्री को उसके सभी सामान सहित उसका पर्स वापस लौटा दिया गया। जिसके बाद यात्री अपना सामान सहित पर्स पाकर बेहद खुश हुआ और पीएसी के जवान को दिल से धन्यवाद दिया। प्लाटून के सभी अधिकारियों द्वारा मुख्य आरक्षी जसवंत सिंह की ईमानदारी की जमकर सराहना की गई।
Updated on:
09 Nov 2019 04:25 pm
Published on:
09 Nov 2019 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
