
बड़ा हादसा: तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से दो महिलाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत
हापुड़. जिले में एक बार फिर साेमवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां धौलाना थाना क्षेत्र के मसूरी मार्ग पर एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल पुलिस कैंटर नंबर के आधार पर आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धौलाना निवासी गोविंद अपनी मां और एक अन्य महिला के साथ बाइक पर सवार होकर सोमवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह धौलाना थाना क्षेत्र के ककराना गांव के समीप मसूरी मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार तीनों लोग हवा में उछलते हुए काफी दूर जा गिरे।
बताया जा रहा है कि तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भिजवाया ओर क्षतिग्रस्त बाइक व कैंटर को थाने ले आई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
09 Jul 2018 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
