24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल गई 13 साल की मासूम नशे में मिली, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

परिवार वाले दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं और पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोपी लगा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

गाजियाबाद। विजय नगर इलाके की बागू कॉलोनी में रहने वाली 13 साल की मासूम 7वीं कक्षा में पढ़ती है। जो स्कूल के लिए गई थी लेकिन शाम तक भी वह घर नहीं पहुंची। जिसके बाद उसके परिवार को चिंता हुई और वह तलाश में जुट गए। जिसके बाद बच्ची घर के बाहर ही बेहोशी की हालत में पाई गई। अस्पताल ले जाने पर पता चला कि बच्ची नशे की हालत में है। वहीं परिवार वाले दुष्कर्म की आशंका जता रहे हैं और पुलिस पर मामले में लीपापोती का आरोपी लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : योगीराज में सड़क हादसे रोकने के लिए इस एक्सप्रेस-वे पर लिया जा रहा धर्म और आध्यात्म का सहारा

परिवार के अनुसार बच्ची स्कूल गई थी और छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। रास्ते में उनके यहां किराए पर रहने वाले किराएदार का लड़का गौतम लड़की को जबर्दस्ती अपने साथ ले गया। लड़के ने लड़की के भाई को मारने की धमकी दी और जबरन उसका हाथ पकड़ कर अपने साथ गाजियाबाद के लाल क्वार्टर इलाके में ले गया। देर शाम बच्ची अपने घर लौटी और उसकी हालत खराब थी। साथ ही वह नशे की हालत में थी। जिसके बाद परिवारवाले उसे जिला अस्पताल ले गए और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : शिवपाल की पार्टी का दामन थाम सकता है ये दिग्गज सपा नेता, अखिलेश को लगेगा बड़ा झटका

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बच्ची का मेडिकल नहीं कराया और बच्ची को घर ले जाने के लिए बोल दिया। डॉक्टर ने भी बच्ची का मेडिकल नहीं किया और कह दिया कि पुलिस ही बच्ची का मेडिकल करायेगी। जिसके बाद परिवार बच्ची को घर ले आया और थाने पहुंचा। काफी हीलाहवाली के बाद पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। विजयनगर पुलिस का कहना है कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर एक युवक को हिरसत में लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।