
ghazibad
गाजियाबाद। पिछले काफी समय से लॉकडाउन के दौरान की फीस माफ किए जाने को लेकर पेरेंट्स एसोसिएशन आवाज उठा रही है। अब गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन दो सितंबर से इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगी।
लॉकडाउन के दौरान की स्कूलों की छुट्टी है लेकिन स्कूल फीस जमा कराने का दबाव बना रहे हैं। स्कूलों की इस मनमानी का विरोध बढ़ता जा रहा है। इसी विरोध के चलते अब गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन दो सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगी। इसी काे लेकर उत्तर प्रदेश के अभिभावक संघ और अभिभावकों के साथ एक मीटिंग हुई जिसमें निर्णय हुआ कि दो सितंबर से इसके खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा। गाजियाबाद सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दो सितंबर से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अभिभावक संघ प्रदर्शन करेंगे। गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने दो सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के लिए कोर कमेटी और अभिभावकों के साथ मीटिंग कर रणनीति बनाई है।
एसोशिएशन पदाधिकारियाें का कहना है कि 25 अगस्त को जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्य्म से अपनी प्रमुख मांगों ( लॉक डाउन समय की एक तिमाही फीस माफी, जुलाई से आनलाइन क्लास के अनुसार फीस का निर्धारण) से अवगत कराया था। ज्ञापन में कहा गया था कि अगर एक सितंबर तक जिला स्तरीय शुल्क नियामक समिति और जिला प्रशासन द्वारा इन मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो दो सितंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा जाएगा। लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन औरर सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है।
इसी के चलते अब एसोसिएशन ठोस रणनीति के तहत तैयारी कर रही है। दो सितंबर को अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की तैयारी बड़े स्तर पर की जा रही है। इस हड़ताल में उत्तर प्रदेश के समस्त अभिभावक संघो और अभिभावकों ने सहमति दी है। इनकी मांग यही है कि लॉक डाउन अवधि की फीस माफ होनी चाहिए। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन आन लाइन क्लास और टीचरों की सेलरी का तर्क देकर फीस माफी के मूड में नहीं हैं। यही कारण है कि, अब पेरेंट्स एसोसिएशन और अभिभावक संघ की ओर से बनाई गई रणनीति के चलते हड़ताल कुछ की जाएगी।
Updated on:
01 Sept 2020 08:14 pm
Published on:
01 Sept 2020 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
