
गाजियाबाद. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (Paschimanchal Vidyut Vitran Nigam Limited) ने अपने उपभोक्ताओं को एक ऐसी सौगात दी है, जो वाकई आम लोगों को राहत देने वाली है। दरअसल, जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल (Electric Bill) ज्यादा आते हैं और उन्हें एक साथ बिल का भुगतान करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग ने अब किस्तों में भुगतान किए जाने की छूट दे दी है। यह योजना आज से ही लागू कर दी गई है। इसकी जानकारी विद्युत विभाग गाजियाबाद के मुख्य अभियंता आरके राणा दे दी है।
गाजियाबाद विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता आरके राणा ने बताया कि बिजली विभाग का बड़ी मात्रा में उपभोक्ताओं पर बकाया रहता है, जिसके चलते शहर में रहने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर आज भी 25 करोड़ रुपये बकाया है और देहात क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर विभाग का 50 करोड़ रुपये बकाया है। इसका मुख्य कारण ज्यादा बिल आना माना जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने ऐसे उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास किया है, ताकि वह अपना बिल का भुगतान किस्तों में कर सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शहर क्षेत्र और देहात क्षेत्र में रहने वाले लोग 24 किस्त में अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं। यह योजना आज से ही लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी उपभोक्ता जिन पर बिजली विभाग का बड़ी मात्रा में बकाया है। उन सभी को आज पत्र लिखकर सूचित भी कर दिया जाएगा, ताकि वह अपने बिल का भुगतान इस सुविधा के अनुसार कर सकें।
बहरहाल, विद्युत विभाग की इस योजना के बाद से बिजली विभाग का बकाया भुगतान भी जल्द ही अब वसूला जा सकेगा। उधर लोगों को भी इससे बड़ी राहत महसूस होगी। क्योंकि पहले यदि बिजली का बिल ज्यादा आता था तो उसे एक साथ भरने में उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं कई बार भुगतान समय पर नहीं होने के कारण उनका कनेक्शन भी काट दिया जाता था, लेकिन अब ऐसे उपभोक्ताओं को इस योजना के बाद बड़ी राहत महसूस होगी।
Published on:
11 Nov 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
