26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी, अटकी है फाइल तो लोक अदालत में करें शिकायत

Passport lok adalat : गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। लोगों की पासपोर्ट से संबंधित सभी समस्याओं को हल करने के लिए पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से शुक्रवार को एक बार फिर पासपोर्ट लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
passport-lok-adalat-at-ghaziabad-regional-passport-office.jpg

गाजियाबाद में पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए खुशखबरी... अटकी है फाइल तो लोक अदालत में करें शिकायत।

Passport lok adalat in ghaziabad : यदि आप पासपोर्ट बनवा रहे हैं और आपके पासपोर्ट बनवाने वाले दस्तावेज में कुछ कमी होने के कारण आपको अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। क्योंकि अब पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट लोक अदालत लगाई जाएगी। जहां पर तमाम ऐसे आवेदकों की सुनवाई की जाएगी। जिन्हें किसी कारणवश अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है। यह पासपोर्ट लोक अदालत आगामी शुक्रवार को हापुड़ चुंगी स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। वरिष्ठ अधीक्षक पासपोर्ट दीपक चंद्रा ने बताया कि लोक अदालत में आवेदक अपने सभी असली दस्तावेज लेकर आएं, ताकि फाइलों का निस्तारण किए जाने में आसानी हो सके।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों के पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। उनकी समस्या का समाधान किए जाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सुब्रतो हाजरा ने फिर से पासपोर्ट की लोक अदालत लगाने का निर्णय लिया है। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी का कहना है कि यह लोक अदालत हापुड़ चुंगी स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। जहां पर किसी कारणवश दस्तावेज में कमी होने के कारण उन्हें आवेदन नहीं मिल पाया। उनका निस्तारण करते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा। यानी जिन आवेदकों को पूछताछ की अप्वाइंटमेंट डेट बुक हो चुकी है। वह अपॉइंटमेंट वाले दिन ही पासपोर्ट कार्यालय आएं और जिनको अप्वाइंटमेंट डेट नहीं मिली वह लोक अदालत में आकर लंबित फाइलों का निस्तारण करा सकते हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए इससे पहले भी पासपोर्ट लोक अदालत लगाई गई थी। जिसमें करीब दो हजार से भी ज्यादा लोगों की लंबित फाइलों का निस्तारण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें -एसएसपी मुनिराज का परमानेंट होते ही बड़ा एक्शन, तीन पुलिस अफसरों को किया सस्पेंड

ओरिजनल दस्तावेज साथ लेकर आएं

वरिष्ठ अधीक्षक पासपोर्ट दीपक चंद्रा ने बताया कि सभी आवेदक पासपोर्ट के लिए आवेदन करते वक्त पूरी एहतियात बरतें और सभी मांगी गई जानकारी सही दी जाए। यानी कोई भी तथ्य ना छुपाया जाए। उन्होंने बताया कि ज्यादातर फाइल पुलिस की रिपोर्ट क्लियर न आने पर, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के नाम एक ना पाए जाने, पता सही ना भरा जाना, पुराने आवेदन की जानकारी न देने, अनपढ़ होने के बावजूद पढ़े-लिखे की श्रेणी में आवेदन किया जाना, किसी तरह का कोई कोर्ट केस छुपाना, वर्तमान पता छिपाने और बायोमेट्रिक के दौरान असली दस्तावेज ने दिखाए जाने के कारण पासपोर्ट बनवाने के लिए किए गए आवेदन को पेंडिंग में रखा जाता है। जिन लोगों के ये सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो उन्हें अपॉइंटमेंट मिल जाता है। इसलिए अब विभाग की तरफ से पासपोर्ट अदालत लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें - अलीगढ़ की बेटी ने बॉडी बिल्डिंग में रचा इतिहास, अपने नाम किया मिस यूपी का खिताब

तत्काल मौके पर होगा समस्या का समाधान

पासपोर्ट अदालत में तमाम ऐसी फाइल हैं, जिनका निस्तारण मौके पर ही कर दिया जाता है और यदि एक निश्चित समय में भी दस्तावेज पेश नहीं किए जाते तो वह फाइल बंद कर दी जाती है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की फाइल अभी पेंडिंग पड़ी है। ऐसे लोगों को पासपोर्ट की लोक अदालत में पहुंचकर अपनी फाइलों का निस्तारण करा लेना चाहिए।