
Video: शहीद की अंतिम यात्रा में पहुंचे इस केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेताओं को गुस्साए लोगों ने भेजा बाहर, वजह जान रह जाएंगे दंग
गाजियाबाद। पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए मेरठ के जवान अजय कुमार का गाजियाबाद के निवाड़ी में मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया। राजकीय सम्मान के साथ उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। आसपास के 50 गांव के लोग मेरठ से मोदीनगर और निवाड़ी के बीच में सड़क पर अंतिम यात्रा में शामिल हुए। हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद को अंतिम विदाई दी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री समेत कई सांसद और विधायक भी वहां मौजूद रहे। इस बीच केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह का लोगों ने उस समय विरोध कर दिया, जब वह जूते पहनकर अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंच गए। उन्हें लोगों ने बाहर भेज दिया। स्थानीय लोग जवान को खोने के बाद बेहद गुस्से में थे।
हजारों लोग हुए अंतिम यात्रा में शामिल
गाजियाबाद में मेरठ रोड पर मंगलवार को हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा था। 50 गांवों से ज्यादा के लोग शहीद अजय कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए आए थे। मोदी नगर के पास निवाड़ी के पतला गांव में कुछ देर के लिए शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई। मुखाग्नि उनके ढाई साल के बेटे अारव ने दी। आरव को अजय के भाई ने गोद में उठा रखा था।
जूते पहनकर पहुंच गए थे अंतिम संस्कार स्थल पर
दूरदराज से आए गांव के लोगों ने अंतिम संस्कार स्थल पर ही पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि शहीदों की श्रद्धांजलि तभी पूरी होगी, जब पाकिस्तान से बदला लिया जाएगा। वहीं इस दौरान गांव के लोगों ने गुस्से में केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह और उनके साथ आए बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को अंतिम संस्कार स्थल से विरोध करके कुछ देर के लिए बाहर कर दिया। वह यहां पर जूते पहनकर बैठ गए थे। जूते उतारकर आने पर ही उन्हें यहां बैठने दिया गया।
Published on:
19 Feb 2019 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
