
बड़ी खबर: आचार संहिता से पहले आज पीएम मोदी करेंगे यूपी के इस जिले में एयरपोर्ट का उद्घाटन
गाजियाबाद। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही आचार संहिता लागू होने वाली है। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफानी दौरे पर हैं। इस बीच वह धड़ाधड़ परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी, कानपुर और गाजियाबाद के लोगों को करोड़ों की सौगातें देंगे। गाजियाबाद में पीएम हिंडन डोमेस्टिक एयरपोर्ट टर्मिनल और मेट्रो का उद्घाटन करेंगे।
सिकंदरपुर में करेंगे जनसभा
प्रधानमंत्री गाजियाबाद के सिकंदरपुर गांव में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। साथ ही वह दिलशाद गार्डन से न्यू बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो और अन्य परियोजनाओं के साथ हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल को भी जनता को समर्पित करेंगे। इसे लेकर लगातार गाजियाबाद प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी जुटे हुए हैं।
सभा के लिए लगाया गया वाटरप्रूफ पंडाल
शुक्रवार को सिकंदरपुर गांव में सभा के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए एक बड़ा मंच तैयार किया गया है। सभा को कामयाब बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। मौसम के लगातार करवट बदलने के चलते वाटरप्रूफ पंडाल तैयार लगाया गया है। सुरक्षा के भी भारी भरकम इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। डीएम रितु महेश्वरी ने बताया कि पीएम 32.5 करोड़ की 15 परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान दिल्ली से मेरठ के लिए रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम की भी आधारशिला रखेंगे।
लखनऊ से भी मंगाई गई फोर्स
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहेगा। एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल के अनुसार, सूबे और रेंज सहित लखनऊ से भी फोर्स मंगाई जा रही है। इसमें हेडक्वार्टर से 10 कंपनी पीएसी और 4 कंपनी आरएएफ मांगी गई है। इसके अलावा एसपी रैंक के 10 अधिकारी, 2000 कांस्टेबल और 500 पुलिसकर्मी इस सुरक्षा व्यवस्था में जुटेंगे। ट्रैफिक के लिए फोर्स का अलग से इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम के लिए तीन अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। सीमा पर तनाव और अलर्ट के बाद यहां की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
Published on:
08 Mar 2019 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
