
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को आ रहे गाजियाबाद, वजह जानकर आपको भी होगा गर्व
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मार्च को गाजियाबाद आ रहे हैं। इसके पीछे की वजह जानकर आपको गर्व होगा। दरअसल, देश के 341 प्रतिष्ठानों और धरोहरों की सुरक्षा में लगी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) अपने स्थापना के 51वें वर्ष में प्रवेश कर रही है।
सीआइएसएफ अगामी 10 मार्च को अपना स्थापना दिवस मनाएगी। इंदिरापुरम स्थित पांचवीं आरक्षित बटालियन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इसी वर्ष इस बाटिलयन को गणतंत्र दिवस पर झाकी में भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें : विधायक बेटा सपा से मांग रहा सांसद मां के लिए टिकट!
बता दें कि 10 मार्च 1969 में सीआइएसएफ की स्थापना हुई थी। अगामी 10 मार्च को सीआइएसएफ अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है। इसके लिए इंदिरापुरम स्थित पांचवीं आरक्षित बटालियन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम मोदी यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचेगे। इसकी सूचना प्रशासन को भी दे दी गई है। इस दौरान देश भर की सभी बटालियन से सीआइएसएफ जवान व अधिकारी भी यहां पहुंचेंगे। साथ ही सीआइएसएफ के जवानों और अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा मेडल से सम्मानित भी किया जाएगा।
सीआइएसएफ के चीफ पीआरओ हेमेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआइएसएफ ने अपने 51वें स्थापना दिवस की तैयारी पूरी कर ली है। इस स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाया गया है। सीआइएसएफ इस बार पीएम मोदी के सामने अपने कौशल का प्रर्दशन करेगी।
Published on:
08 Feb 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
