12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: बुजुर्गों को life Insurance कराने के नाम पर ऐसे ठगते थे युवक-युवती, भंडाफोड़ होने पर चौंक गये लोग

मुख्य बातें इंश्योरेंस कराने के नाम पर ठगी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार मॉल में चला रहा था FAKE CALL CENTER पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच लाख रुपये कई लाख रुपये बरामद

2 min read
Google source verification
news

बुजुर्गों को life Insurance कराने के नाम पर ऐसे ठगते थे युवक-युवती, भड़ाफोड़ होने पर चौंक गये लोग- देखें वीडियो

गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एक ऐसे फर्जी कॉल सेंटर (FAKE CALL CENTER) का खुलासा किया है, जो बुजुर्ग लोगों को कॉल कर (INSURANCE) इंश्योरेंस कराने के नाम पर ठगी करता था। कॉल सेंटर पर बैठे आरोपी लोगों से फर्जी अकाउंट में कुछ रुपए ट्रांसफर कराया करते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से आ रही शिकायतों के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठगों को दबोच लिया। पुलिस ने इस गैंग के कुल चार युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इनके कब्जे से 16 मोबाइल और हेरा फेरी कर एकत्र किए गए करीब 5 लाख रुपये के अलावा अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

Chandrayaan 2 : आज देर रात Moon Mission की तरफ बढ़ेगा Chandrayaan, यूपी की इस बेटी का अहम योगदान

मॉल के अंदर खोला हुआ था बड़ा कॉल सेंटर

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस और (CYBER CRIME CELL) साइबर क्राइम सेल की संयुक्त टीम ने एक ऐसे (FAKE CALL CENTER) फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है, जो बाकायदा इंदिरापुरम इलाके में स्थित क्लाउड 9 मॉल के ऑफिस में चल रहा था। इसमें संचालक कुछ लोगों से (CALLING DATA) कॉलिंग डाटा खरीदा करते थे। उसके बाद लोगों को फोन पर कॉल कर बुजुर्गों के इंश्योरेंस कराए जाने के नाम पर उनसे कुछ रकम (FAKE ACCOUNT) फर्जी अकाउंट में जमा करा लिया करते थे। इसके बाद उनके नंबर को रिजेक्ट कॉल में डाल दिया करते थे। इस तरह की शिकायत कई बार पुलिस को मिल चुकी हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और साइबर क्राइम सेल एवं स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत इस गैंग के चार युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।

Meerut News: मंडप में दुल्हन संग फेरे ले रहा था दूल्हा तभी महिला ने थमा दिया बच्चा

पुलिस ने छापा मारकर किया भंडाफोड़, तीन युवती गिरफ्तार

पुलिस ने (FAKE CALL CENTER) फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर आरोपियों के कब्जे से 16 मोबाइल और फर्जी तरह से एकत्र की गई 5 लाख रुपये की धनराशि के अलावा अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों के सभी (ACCOUNT) अकाउंट सीज कर दिए हैं । पुलिस मौके से मिले दस्तावेजों को जब्त कर गहनता से जांच कर रही है। वहीं पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए युवक और युवतियों ने बताया कि अब तक यह लोग करीब 30 लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं। एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल पुलिस की एक टीम इस गैंग के सरगना को तलाश करने में जुटी हुई है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग