
गाजियाबाद।दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शराब माफिया काफी सक्रिय हैं पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी शराब माफिया अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर नये नये तरकीब भी निकाल ले रहे है, इसी का खुलासा करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने एक एसयूवी स्काॅर्पियों कार को पकड़ा है। जिसमें भाजपा का झंडा आैर स्टीकर लगा होने के साथ ही गाड़ी के अंदर यह सामान भरा हुआ था। वहीं कार सवार गाड़ी को छोड़कर फरार हो चुके थे।
गाड़ी रोकने पर सामने आर्इ यह हकीकत
पुलिस के अनुसार सोमवार रात खोड़ा में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस अंबेडकर गेट के पास वाहनों की चेकिंग में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग की स्काॅर्पियों आती दिखार्इ दी। कार के साथ ही एक बुलेट पर सवार दो शख्स भी थे। जैसे ही इन्होंने पुलिस को चेकिंग करते देखा कार आैर बाइक सवार आठ लोग अपने वाहन छोड़कर फरार हो गये। इसमें कार के पास जाने पर उसमें भाजपा का झंडा आैर भापजा का ही स्टीकर लगा मिला। वहीं गाड़ी की तलाशनी लेने पर उसमें दस पेटी हरियाणा मार्का आैर पांच लीटर मिलावटी शराब मिली।
यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=svDA59IXTZ4&t=2s
गाड़ी आैर बाइक कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस बीजेपी का झंडा लगी स्काॅर्पियों कार आैर बुलेट बाइक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गर्इ है। कार पर भाजपा के जिला उपाध्यक्षा का स्टीकर लगा है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। वहीं कार पर जो नंबर लिखा है वह फर्जी है। वहीं पुलिस ने कार आैर बाइक छोड़कर भागने वाले आठ लोगों की पहचान खोड़ा के हिमालय एन्क्लेव निवासी रवि यादव,जितेंद्र ,मिंटू मसाला, वंदना एन्क्लेव निवासी रवि खारी, खोड़ा गांव निवासी बंटी चौहान, शंकर विहार निवासी दिलीप राणा के रूप में की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Updated on:
28 Mar 2018 01:16 pm
Published on:
28 Mar 2018 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
