18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मास्क ना लगाने पर काटा चालान तो युवक ने फाड़ दी पुलिस की चालान बुक

कोरोना काल में पहले ही काम बंद हैं ऐसे में पुलिस कार्रवाई पर फूट रहा लोगों का गुस्सा

2 min read
Google source verification
mask_or_police.jpg

up police

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद ghazibad news उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश पर पहली बार मास्क mask ना पहनने पर पहली बारी में एक हजार रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना कर दिया गया है। इन आदेशाें के बाद पुलिस सड़कों पर मास्क की चेकिंग कर रह रही है।

यह भी पढ़ें:UP weekend lockdown: 5 बिंदुओं में जानें 35 घंटे के लॉकडाउन की गाइडलाइन्स, महाराष्ट्र के बाद यूपी में सबसे ज्यादा मामले

latest ghazibad news गाजियाबाद में भी एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर गाजियाबाद पुलिस up police में सड़कों पर बैगर मास्क लगाने वाले लोगों का चालान काट रही है। पुलिस का यह एक्शन लाेगाें काे रास नही आ रहा लाेग गुस्से में हैं। इसका एक उदाहरण गाजियाबाद में उस समय देखने काे मिला जब चालान काटने पर गुस्साए युवक ने पुलिस की चालान वाली कॉपी challan book ही फाड़ दी। एकाएक गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है हालांकि इसे रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। सरकार के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है ।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, पंचायत चुनाव में थी हिंसा फैलाने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खास तौर पर मास्क ना लगाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे लोगों से पहली बार में एक हजार रुपये का जुर्माना और दूसरी बार में दस हजार रुपये का जुर्माना वसूले जाने के निर्देश जारी किये हैं। घटना पुराने बस स्टैंड की है। पुलिस ने एक नशे में धुत युवक को मास्क लगाने की हिदायत दी तो उसने उल्टा पुलिस को ही पाठ पढ़ाते हुए युवक ने पुलिस का चालान काटा ताे उसने पुलिस की चालान बुक ही फाड़ दी। बाद में पुलिस ने युवक काे हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें: यूपी के मेरठ में चोटी काटने काे लेकर तनाव के बाद दाे पक्ष आमने-सामने आए