6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनचला जिस लड़की काे छेड़ रहा था पुलिस ने उसी से बंधवाई राखी

रक्षा बंधन से पहले अब सोशल मीडिया पर वायरल हाे रही घटनालाेग कह रहे कि पुलिस ने सिखाया मनचले काे अनोखा सबक

2 min read
Google source verification
ghazibad.jpg

पुलिस ने बंधवाई राखी

गाजियाबाद. ( ghazibad news ) मोदीनगर इलाके में रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan ) से तीन दिन पहले एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे मनचले को अपनी कलाई पर लड़की से राखी बांधवानी पड़ गई। रक्षाबंधन की यह रस्म कहीं और नहीं बल्कि पुलिस चौकी के अंदर ही हुई। इस दौरान तमाम स्थानीय लोग, पुलिस स्टाफ, लड़की और लड़के के परिजन के अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी भी मौजूद रहीं।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी ने बताया कि मोदीनगर ( modinagar ) इलाके की फफराना बस्ती में रहने वाला एक युवक इलाके में ही रहने वाली एक लड़की के साथ अक्सर छेड़छाड़ करता था। जब भी लड़की घर के बाहर निकलती तभी वह उस पर फब्तियां कसता था, जिसके कारण लड़की का घर से निकलना दूभर हो गया था। इसकी शिकायत लड़की ने अपने परिजनों से की तो लड़की के परिजनाें ने पूरी बात युवक के परिजनों काे बताई। आरोप है कि युवक के परिजनाें ने इस मामले काे गंभीरता से नहीं लिया। इससे युवक के हौंसले और अधिक बुलंद हाे गए। आराेपों के अनुसार हद उस समय हाे गई जब युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर लड़की के घर पर पथराव भी किया। आखिरकार परेशान होकर लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत थाना मोदीनगर पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसके साथी को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: सोनम वांगचुक लखनऊ आ रहे हैं, चौंक गए, जानिए क्यों

उधर अचानक ही मनचला युवक अपने परिजनों के साथ बस अड्डा पुलिस चौकी पहुंच गया। कुछ देर बाद ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीपा त्यागी भी मौके पर पहुंच गई। मनचले युवक ने पुलिस ( ghazibad police ) के सामने अपनी गलती मानते हुए पुलिस के सामने लड़की को अपनी बहन बनाना स्वीकार कर लिया। इस तरह लड़की ने मनचले युवक की कलाई पर राखी बांधने का प्रस्ताव रखा जिस पर मनचला युवक सहमत हो गया और तमाम स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों के सामने ही युवक ने अपनी कलाई पर लड़की से राखी बंधवाई । इतना ही नहीं मनचले युवक ने सभी के सामने यह भी घोषणा कर दी कि वह हर साल अपनी कलाई पर राखी बंधवाएगा।

यह भी पढ़ें: तालिबान का साथ देकर बुरे फंसे मुनव्वर राणा, शायराना अंदाज में रवि किशन ने दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें: लड़कियों की बढ़ेगी शादी की उम्र, नीति आयोग को यूपी का भी समर्थन


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग