
गाजियाबाद। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के केलाभट्टा इलाके में नमाज अदा करने के बाद पीएसी चौक पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सैंकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सैंकड़ों की संख्या में एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। इसबीच पुलिस के पहुंचते ही कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।
पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
उधर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ द्वारा पथराव करने से हड़कंप मच गया। पथराव होने पर पुलिस ने उपद्रवियों को भगाने के लिए लाठी का सहारा लिया। पुलिस ने मौके से लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा दिया। स्थिती तनाव पूर्ण बनी हुई है। जिसे देखते हुए मौके पर आला अधिकारी पहुंचे।
डीएम और एसएसपी ने संभाली स्थिती
उधर हंगामे और पथराव की सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया। इसके साथ समझा बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। इसबीच पुलिस ने ड्रोन से भी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी। तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
Published on:
20 Dec 2019 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
